जयपुर में “मां तुझे सलाम” कार्यक्रम का आयोजन: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक महोत्सव
जयपुर, 11 अगस्त 2024:
आस्थिका एंटरटेनमेंट और संगम सामाजिक विकास संस्था द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “मां तुझे सलाम” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य सांस्कृतिक महोत्सव रविवार, 11 अगस्त 2024 को सायं 5:00 से रात्रि 9:00 बजे तक राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, त्रिवेणी नगर, गोपालपुरा बाईपास, जयपुर में आयोजित होगा।
कार्यक्रम की निदेशक अपर्णा बाजपेई और ममता बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह में कई जानी-मानी संगीतकार हस्तियां अपने प्रदर्शन से समा बांधेंगी। इनमें संगीता शर्मा, दीपशिखा जैन, संध्या असवाल, नूतन चौहान, धर्मेंद्र छाबरा, गौरव जैन, रेखा शर्मा, दिलबर हुसैन, गुलजार हुसैन, संजय रायजादा, हिरेंद्र कुमार भट्ट, लक्ष्मण वाधवानी, संजय शर्मा, मोहम्मद सिद्धिकी आजाद, पूनम शर्मा, सूबे सिंह, संदीप कुमार, पियूष कुमार, और जितेंद्र भरद्वाज शामिल हैं।
कार्यक्रम में बच्चों के नृत्य प्रस्तुतियां भी होंगी और वीरांगनाओं का सम्मान भी किया जाएगा। यह देशभक्ति गीतों पर आधारित महोत्सव सभी दर्शकों के लिए खुला है, जिसमें देशभक्ति के जज्बे के साथ एक अद्वितीय सांस्कृतिक अनुभव प्रस्तुत किया जाएगा।
सभी दर्शकों को इस भव्य और ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। जय हिंद जय भारत!
Add Comment