महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन द्वारा ग्रामीण विद्यालय में छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग और स्टेशनरी वितरण
भीलवाड़ा, 25 जुलाई 2024: महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन – मीसो वीरा केंद्र ने आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दांताजत्ती (सुवाणा) में बच्चों के लिए स्कूल बैग और स्टेशनरी का वितरण किया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरा सन्ध्या आगीवाल ने की, जबकि मुख्य संरक्षक वीरा स्नेहलता धारीवाल, प्रान्तीय अध्यक्ष वीरा प्रमिला नैनावटी और सचिव डा. राजमती सुराना ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
वीरा सन्ध्या आगीवाल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि संस्था का लक्ष्य दूरदराज और छोटे ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर असहाय बच्चों की शिक्षा में सहयोग करना है। उन्होंने कहा, “ये बच्चे देश का भविष्य हैं, और हमें उनकी शिक्षा में योगदान देकर गर्व महसूस होता है।”
विद्यालय की प्राचार्य अंजली मेहता ने संस्था के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा, “हमारी स्कूल में कुल 152 छात्र-छात्राएं हैं। इस दूरस्थ क्षेत्र में आकर बच्चों को स्कूल बैग और स्टेशनरी वितरित करने के लिए हम संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।”
कार्यक्रम में संस्था के अन्य सदस्य जैसे कपिला जैन, अरुणा बाबेल, शीतल हेड़ा, अनुराधा सिरोया, दिनेश शर्मा, मधु वर्मा, जयदीप भट्ट, पूजा तेली, और मोनिका कोली भी उपस्थित थे। सहयोगी चंचल बुलिया, शीतल हेड़ा, वर्षा मित्तल, आशा अग्रवाल, कल्पना माहेश्वरी, शिव कंवर, शालिनी, प्रेम भण्डिया और चंदा बोहरा का भी इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस प्रकार के सामुदायिक योगदान से न केवल बच्चों की शिक्षा को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि समाज के प्रति संस्था की प्रतिबद्धता भी उजागर होती है।
Add Comment