EDUCATION

NEET-UG रिवाइज्ड रिजल्ट जारी; टॉपर्स 61 से घटकर 17 हुए:4 लाख कैंडिडेटस की रैंक बदली; फिजिक्स के एक सवाल की वजह से ऐसा हुआ

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

NEET-UG रिवाइज्ड रिजल्ट जारी; टॉपर्स 61 से घटकर 17 हुए:4 लाख कैंडिडेटस की रैंक बदली; फिजिक्स के एक सवाल की वजह से ऐसा हुआ

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार, 26 जुलाई को NEET-UG -2024 का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया। 4.2 लाख स्टूडेंट्स की रैंक बदल गई। वहीं, टॉपर्स की संख्या 61 से घटकर 17 हो गई। रिवाइज्ड रिजल्ट के बाद 13,15,853 कैंडिडेट्स क्वालीफाई हुए हैं।

ऐसा फिजिक्स के एक सवाल की वजह से हुआ। एग्जाम में इस सवाल के 2 विकल्प सही थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने एक समिति बनाकर इसका एक विकल्प चुनने को कहा था। साथ ही NTA को रिवाइज्ड रिजल्ट जारी करने को कहा।

4 जून को जारी रिजल्ट में टॉपर्स की संख्या 67 थी। लेकिन ग्रेस मार्क्स विवाद के बाद हुए एग्जाम में 6 टॉपर्स कम हो गए थे। यह परीक्षा 5 मई को देश भर के 571 शहरों में 4,750 सेंटर्स पर हुई थी। 24 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हुए थे।

फिजिक्स के क्वेश्चन नंबर 19 के लिए दिए गए थे बोनस मार्क्स
NEET मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एग्‍जाम में फिजिक्स के 2 सही ऑप्शन वाले क्वेश्चन नंबर 19 की जांच का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि 2 सही ऑप्‍शन देने से 44 स्‍टूडेंट्स को बोनस मार्क्‍स मिले और 4.2 लाख कैंडिडेट्स को नुकसान हुआ है। इस पर IIT दिल्ली के एक्सपर्ट्स की राय लें।

कोर्ट ने आदेश दिया था कि IIT दिल्‍ली के डायरेक्‍टर 2 जवाबों वाले सवाल की जांच के लिए एक 3 मेंबर्स की एक्‍सपर्ट कमेटी बनाएं। एक्‍सपर्ट टीम उनमें से एक सही ऑप्शन चुनकर मंगलवार, 23 जुलाई को 12 बजे तक रजिस्ट्रार को अपनी राय भेजें।

सुप्रीम कोर्ट ने NEET परीक्षा दोबारा कराने से इनकार कर दिया था
सुप्रीम कोर्ट ने 23 जुलाई को NEET की परीक्षा दोबारा कराने से इनकार कर दिया था। CJI ने कहा था कि पूरी परीक्षा में गड़बड़ी होने के पर्याप्‍त सबूत नहीं मिले हैं।

NEET एग्जाम में गड़बड़ी, पेपर लीक से जुड़ी 40 याचिकाओं पर पांच सुनवाई की थीं। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था, ‘अगर जांच के दौरान कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसी स्थिति में उसे एडमिशन नहीं मिलेगा।’ पढ़ें पूरी खबर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!