अब लॉरेंस की वेब सीरीज का फर्स्ट लुक रिलीज, क्या सलमान सच में है निशाने पर? जानें कौन निभा रहा किरदार?
Lawrence A Gangster Story Web Series: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खानसलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच का विवाद काफी समय से चर्चा में है। अब इस विवादास्पद कहानी को और विस्तार देने के लिए लॉरेंस बिश्नोई के जीवन और अपराधों पर आधारित वेब सीरीज “लॉरेंस: अ गैंगस्टर स्टोरी” का ऐलान हो चुका है।
इस सीरीज का निर्माण फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस ने किया है और निर्देशन भारत सिंह कर रहे हैं। 7 दिसंबर को इसका फर्स्ट लुक रिलीज किया गया, जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं।
वेब सीरीज की कहानी
इस सीरीज में लॉरेंस बिश्नोई के गैंगस्टर बनने की यात्रा और उसके कुख्यात अपराधों को दिखाया जाएगा। फर्स्ट लुक में बाबा सिद्दीकी और सिद्दू मूसेवाला की हत्याओं से जुड़े विवादों के साथ गैंगवार की घटनाओं को दिखाया गया है। सीरीज के फर्स्ट लुक में सलमान खान और लॉरेंस की दुश्मनी, या काला हिरण विवाद जैसे मुद्दों को फिलहाल शामिल नहीं किया गया है। लेकिन, यह संभव है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को धमकाने की साजिश जैसे बड़े खुलासे आगे की कड़ियों में दिखाए जाएं।
कास्ट और किरदार
लॉरेंस बिश्नोई का किरदार:
- लॉरेंस के बचपन का रोल वरुण बुद्धदेव ने निभाने नजर आएंगे। वरुण ने “RRR” और “कड़क सिंह” जैसी फिल्मों में काम किया है और उन्हें राष्ट्रपति से बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिल चुका है।
- सिद्दू मूसेवाला का किरदार: पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला का रोल बॉलीवुड अभिनेता गगन दीप सिंह ने निभाने नजर आएंगे। इन्होंने हाल ही में ‘एनिमल मूवी’ में लीड एक्टर रणबीर कपूर के सहयोगी रहे।
- गोल्डी बरार: मूसेवाला को धमकाने वाले गैंगस्टर गोल्डी बरार को भी सीरीज में दिखाया गया है।
फर्स्ट लुक की खास बातें
फर्स्ट लुक के जरिए लॉरेंस बिश्नोई को भगत सिंह जैसी छवि में दिखाने की कोशिश की गई है। इसमें यह दिखाने की कोशिश है कि कैसे उसने अपनी विचारधारा और अपराध के रास्ते को अपनाया। लॉरेंस की छवि को एक “आइडियोलॉजिस्ट” और एक “गैंगस्टर” के रूप में पेश किया गया है।
फर्स्ट लुक रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इसे अपराध को महिमामंडित करने का प्रयास मान रहे हैं, जबकि अन्य इसे मनोरंजन और कहानी कहने का एक हिस्सा बता रहे हैं।
कौन हैं लॉरेंस बिश्नोई?
लॉरेंस बिश्नोई, जो कभी एक छात्र नेता था, आज भारत के सबसे कुख्यात गैंगस्टर्स में गिना जाता है। वह कई संगीन अपराधों में शामिल रहा है, जिनमें पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी शामिल है। 1999 में सलमान खान के काला हिरण शिकार मामले के बाद से बिश्नोई समाज ने सलमान को अपना दुश्मन मान लिया। जेल में बंद रहते हुए भी लॉरेंस अपने गैंग को ऑपरेट करता है और सलमान को धमकियां देता रहा है।
सलमान खान की सुरक्षा क्यों बढ़ाई गई?
सलमान खान को हाल के महीनों में लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। धमकियों में उनसे 5 करोड़ रुपये और बिश्नोई समाज के मंदिर में माफी मांगने की मांग की गई थी। इसके चलते उनकी सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। हाल ही में उनकी शूटिंग लोकेशन पर एक संदिग्ध व्यक्ति ने घुसने की कोशिश की और गुस्से में कहा, “बिश्नोई को बोलूं क्या?” उसे तुरंत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
क्यों पीछे पड़ा सलमान के लॉरेंस ?
यह सब काला हिरण शिकार मामले से शुरू हुआ। जब सलमान 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान इस विवाद में फंसे, तब बिश्नोई समाज ने उन्हें अपना दुश्मन मान लिया। बिश्नोई समाज का कहना है कि सलमान ने उनके धार्मिक आस्था के प्रतीक हिरण का शिकार किया था। कोर्ट ने सलमान को इस मामले में बरी कर दिया, लेकिन समाज और गैंग का गुस्सा आज भी कायम है।
सलमान खान की हर गतिविधि अब सुरक्षा घेरे में होती है। शूटिंग लोकेशन्स को भी सुरक्षित बनाया जाता है। उनकी सुरक्षा को लेकर फैंस और पुलिस दोनों सतर्क हैं। वेब सीरीज ‘लॉरेंस: ए-गैंगस्टर स्टोरी’ क्या नए खुलासे करेगी, यह देखने के लिए फैंस और मीडिया बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन फिलहाल, सलमान की जान पर खतरा लगातार बना हुआ है।
सलमान खान की सुरक्षा कड़ी
लगातार मिल रही धमकियों के चलते सलमान खान को हाई-सिक्योरिटी दी गई है। एक्टर हमेशा सुरक्षा घेरे में रहते हैं, चाहे वह शूटिंग हो या अन्य निजी कार्यक्रम। हाल ही में, उनकी शूटिंग लोकेशन पर एक संदिग्ध व्यक्ति ने जबरन घुसने की कोशिश की। इस व्यक्ति ने गुस्से में कहा, “बिश्नोई को बोलूं क्या?” जिसे तुरंत पुलिस हिरासत में ले लिया गया
Add Comment