पाकिस्तानी महिला बॉर्डर क्रॉस कर राजस्थान में घुसी:BSF ने विजेता पोस्ट पर पकड़ा, पाक लौटने से किया इनकार
अनूपगढ़

भारत-पाक बॉर्डर क्रॉस कर राजस्थान में घुसी पाकिस्तान महिला को BSF जवानों ने पकड़ लिया। महिला को श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में विजेता पोस्ट से उसे हिरासत में लिया। 32 वर्षीय इस महिला ने पाकिस्तान वापस जाने से साफ इनकार कर दिया है। BSF अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं, हालांकि अभी तक उसे पुलिस के हवाले नहीं किया गया है।
जानकारी के अनुसार विजेता पोस्ट पर सोमवार सुबह करीब 5 बजे एक महिला तारबंदी पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस गई। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया।
पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कौशिक के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियां मामले की विस्तृत जांच कर रही हैं। वे यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि महिला का भारत आने का उद्देश्य क्या था और कहीं वह किसी संदिग्ध संगठन से जुड़ी तो नहीं है।
Add Comment