रेलवे जल्द शुरू करेगा बीकानेर-दिल्ली वाया चूरू-रतनगढ़-लोहारू वंदे भारत
जयपुर

रेलवे बोर्ड द्वारा जल्द ही बीकानेर-दिल्ली-बीकानेर वाया चूरू-रतनगढ़-लोहारू होते हुए अगले वित्त वर्ष तक वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इसके संकेत पिछले दिनों बीकानेर में हुए भारतीय मजदूर संघ के अधिवेशन में केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने दिए हैं। उन्होंने भाषण में कहा कि जल्दी ही रेल मंत्रालय द्वारा बीकानेर को वंदे भारत की सौगात दी जाएगी।
रेलवे के डीटीआई (आर) डीपी मिश्रा और आशीष पुरोहित के अनुसार इसे लेकर रेलवे बोर्ड को उत्तर पश्चिम रेलवे ने पिछले दिनों उपलब्ध पाथ और शेड्यूल की रिपोर्ट भी भेजी है। वहीं इसके शेड्यूल को लेकर एग्जामिनेशन भी चल रहा है। ऐसे में अब सभी ऑपरेशनल और कॉमर्शियल बिंदुओं पर लगभग बातचीत तय हो गई है। वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी रेलवे से बीकानेर से वंदे भारत शुरू करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा जयपुर-जोधपुर-जयपुर के बीच भी वंदे भारत चलाने की योजना बनाई जा रही है।
Add Comment