GENERAL NEWS

स्टाफ चयन परीक्षा:बीकानेर में 3717 अभ्यर्थी, 11 सेंटर बनाए; आज दोपहर 3 से 4.40 बजे तक आयोजित होगी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

स्टाफ चयन परीक्षा:बीकानेर में 3717 अभ्यर्थी, 11 सेंटर बनाए; आज दोपहर 3 से 4.40 बजे तक आयोजित होगी

बीकानेर

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में कार्मिकों के पदस्थापन के लिए 25 अगस्त को स्टाफ चयन परीक्षा होगी। बीकानेर में पंजीकृत 3717 शिक्षकों के लिए 11 परीक्षा केंद्र गठित किए गए हैं। परीक्षा एक पारी में दोपहर 3 बजे से 4.40 बजे तक आयोजित की जाएगी। 100 नम्बर के प्रश्न पत्र में शिक्षकों को 100 प्रश्नों को हल करना होगा। न्यूनतम 40% अंक अर्जित करने वाले टीचर महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पोस्टिंग के लिए पात्र होंगे।

हालांकि पदस्थापन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। 100 प्रश्नों को करने के लिए 90 मिनट तथा पांचवें गोले को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ एक मूल आईडी साथ में लानी होगी। परीक्षार्थियों को सभी प्रश्न हल करने अनिवार्य होंगे। यदि कोई अभ्यर्थी कुल प्रश्नों में से 10% से अधिक प्रश्नों में पांच गोलों में से किसी भी गोले को काला नहीं करता है तो अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

सीडीईओ माध्यमिक महेंद्र शर्मा ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। परीक्षा सामग्री संबंधित केंद्रों पर पहुंचा दी गई है। तीन बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!