DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

घुसपैठ कर भारत आई महिला को वापस पाकिस्तान भेजा:रात को पैदल चलकर बॉर्डर तक पहुंची थी; घरेलू हिंसा से परेशान होकर आई थी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

घुसपैठ कर भारत आई महिला को वापस पाकिस्तान भेजा:रात को पैदल चलकर बॉर्डर तक पहुंची थी; घरेलू हिंसा से परेशान होकर आई थी

अनूपगढ (श्रीगंगानगर)

श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में घुसपैठ करते पकड़ी गई महिला हुमारा (32) को बीएसएफ ने वापस पाकिस्तान भेज दिया है। मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे बिंजोर पोस्ट पर हुमारा को पाकिस्तानी रेंजर्स को सुपुर्द किया गया।

हुमारा 17 मार्च को सुबह करीब 6:55 बजे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर की तारबंदी पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस गई थी। विजेता पोस्ट पर BSF के जवानों ने उसे हिरासत में लिया था। उसने पाकिस्तान वापस जाने से साफ इनकार कर दिया था और भारत में शरण मांगी। महिला का कहना था कि अगर वह पाकिस्तान लौटेगी है तो उसे मार दिया जाएगा।

जॉइंट इंटेरोगेशन सेल (JIC) को पूछताछ में उसने बताया था- मैंने सोशल मीडिया पर देखा कि भारत में महिलाओं का बहुत मान-सम्मान है। मैं पाकिस्तान में लगातार घरेलू हिंसा का शिकार हो रही थी। कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। परेशान होकर भारत आई।

मंगलवार दोपहर हुमारा को पाकिस्तान वापस भेजा गया। - Dainik Bhaskar

मंगलवार दोपहर हुमारा को पाकिस्तान वापस भेजा गया।

इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पूछताछ के बाद भेजने का निर्णय लिया बीएसएफ की 23वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट दीपेंद्र रमन ने बताया- अनूपगढ़ पुलिस महिला को जॉइंट इंटेरोगेशन सेल (JIC) ले गई। जहां आईबी, सीआईडी जैसी एजेंसियों ने महिला से पूछताछ की। इसके बाद उसे वापस भेजने का निर्णय लिया गया। बीएसएफ की ओर से टीम का गठन किया गया। जीरो लाइन पर पाकिस्तानी सेना से बातचीत और कागजी कार्यवाही के बाद महिला को वापस भेजा गया।

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने महिला से पूछताछ की थी। उसके बाद उसे पाकिस्तान को सुपुर्द करने का निर्णय लिया। - Dainik Bhaskar

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने महिला से पूछताछ की थी। उसके बाद उसे पाकिस्तान को सुपुर्द करने का निर्णय लिया।

रात को पैदल चलकर बॉर्डर पार किया था पूछताछ में हुमारा ने बताया था- उसने इंटरनेट पर बॉर्डर पार कर भारत में घुसने के तरीके सीखे। वह कराची से बहावलपुर आई। वहां से पैदल चलकर रात को बॉर्डर के पास एक मजार के करीब आकर बैठ गई। इसके बाद वह भारतीय सीमा में घुसी, लेकिन बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया।

हुमारा ने बताया था- वह भारत में अवैध रूप से घुसने को लेकर काफी समय से प्रयास कर रही थी। एक बार कश्मीर की तरफ से भी बॉर्डर पार कर भारत आने की कोशिश की, लेकिन फायरिंग के डर से इरादा बदल दिया था।

17 मार्च को बीएसएफ के जवानों ने हुमारा को घुसपैठ करते हुए पकड़ा था। - Dainik Bhaskar

17 मार्च को बीएसएफ के जवानों ने हुमारा को घुसपैठ करते हुए पकड़ा था।

मोबाइल और सोने के गहने हुए थे बरामद BSF ने महिला से एक मोबाइल, सोने की बाली, नथ और हाथ में पहना कड़ा बरामद किया था। महिला ने बताया था कि वह बलूचिस्तान के केच जिले के दगरी खान गांव की रहने वाली है। उसके पति वसीम की बलूचिस्तान में दुकान है। उसके माता-पिता कराची के रहने वाले थे।

पाकिस्तानी महिला हुमारा को भारत से वापस भेजा गया पाकिस्तान

अनूपगढ़: भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाली पाकिस्तानी महिला हुमारा को आखिरकार पाकिस्तान वापस भेज दिया गया। हुमारा को आज मंगलवार दोहपर 2:30

बाद अनूपगढ़ की बिंजोर पोस्ट से पाकिस्तान सुपुर्द किया गया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकारियों और पाकिस्तान रेंजर्स के BSR रैंक के अधिकारियों के बीच फ्लैग मीटिंग भी हुई।

गौरतलब है कि 17 मार्च को हुमारा भारतीय सीमा में प्रवेश कर गई थी, जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया था। प्राथमिक पूछताछ के बाद उसे श्रीगंगानगर स्थित संयुक्त जांच केंद्र में भेजा गया, जहां करीब पांच दिनों तक विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने उससे पूछताछ की। पूछताछ में हुमारा ने बताया कि वह घरेलू हिंसा का शिकार थी और इसी कारण उसने भारत में प्रवेश किया।

पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीएसएफ की 23वीं वाहिनी के अधिकारियों ने महिला को उचित प्रक्रियाओं के तहत पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया। इस दौरान महिला पुलिस का जाप्ता भी मौजूद रहा। बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद उसे बिंजोर पोस्ट से पाकिस्तान भेजा गया।

Pakistani Woman Humara Repatriated from India

Anupgarh: A Pakistani woman, Humara, who had crossed into Indian territory, was finally repatriated to Pakistan. On today tuesday at 2:30pm, she was handed over to Pakistan from the Binjor Post in Anupgarh. A flag meeting was held between the officers of the Border Security Force (BSF) and the BSR-ranked officers of the Pakistan Rangers during the process.

Humara had entered Indian territory on March 17, after which she was detained by BSF personnel. Following an initial inquiry, she was sent to the Joint Interrogation Center in Sri Ganganagar, where various security agencies questioned her for about five days. During the interrogation, Humara stated that she was a victim of domestic violence, which led her to cross into India.

After completing the investigation and legal formalities, the officials of BSF’s 23rd Battalion handed her over to the Pakistan Rangers following the established protocols. A women’s police team was also present during the repatriation process. After the meeting between BSF and Pakistan Rangers officials, she was sent back to Pakistan from Binjor Post.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!