DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

सांचू सीमा चौकी पर 78वें स्वतंत्रता दिवस की धूम

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

**सांचू सीमा चौकी पर 78वें स्वतंत्रता दिवस की धूम**

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांचू सीमा चौकी पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में श्री संजय तिवारी, कमांडेंट 124 बटालियन, ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर उन्होंने और श्री अंशुमान सिंह भाटी, विधायक कोलायत, ने देशवासियों, जवानों और सीमावर्ती इलाकों के आमजन को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

श्री संजय तिवारी ने इस अवसर पर बताया कि 124 बटालियन बीएसएफ सीमा पर हर प्रकार की गतिविधियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में उनके साथ अधीनस्थ अधिकारी, जवान तथा सीमावर्ती इलाकों से आमजन भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान, विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी ने श्री संजय तिवारी के साथ मिलकर बॉर्डर क्षेत्र को हरा-भरा करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण किया।

ध्वजारोहण के बाद, श्री तिवारी ने अपने संबोधन में कहा, “जैसे हमारा देश उन्नति और तरक्की की दिशा में आगे बढ़ रहा है, हम भविष्य में भी नई ऊंचाइयों को हासिल करने की कामना करते हैं। सभी लोग देश की उन्नति और तरक्की के लिए समर्पित हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए, जिससे न केवल स्वास्थ्य अच्छा रहता है बल्कि वित्तीय स्थिति भी मजबूत होती है।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सीमावर्ती गांव भूरासर में सीमा सुरक्षा बल द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत एक विशेष बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में श्री आर एस बुंदेला, उप कमांडेंट, निरीक्षक मुथल कैलाश, और निरीक्षक हरिओम के साथ श्री गणपत सिंह सोढा, सरपंच भूरासर ने भी भाग लिया। कुल मिलाकर 100 आमजन, 125 स्कूली बच्चे, 40 जवान, बाइक और गाड़ियों के साथ इस रैली में शामिल हुए। रैली भूरासर गांव से शुरू होकर 15 किलोमीटर दूर 8 की पुली तक गई।

इस आयोजन ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व को और भी गहरा बना दिया, और सीमावर्ती क्षेत्रों में एकजुटता और समर्पण का संदेश फैलाया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!