थल और वायुसेना ने चलाया हेलीबोर्न ऑपरेशन:हेलिकॉप्टर से युद्ध क्षेत्र में उतरे, दुश्मन का खात्मा कर लौटे सेना के जवान
भारतीय थल और वायुसेना के जवान लड़ाकू हेलिकाप्टर से जमीन पर उतरते हैं और दुश्मन को खत्म कर दुश्मन को खत्म कर हेलीकाप्टर से ही लौट जाते हैं। यह ऑपरेशन फलोदी एयरबेस पर चलाया गया। यहां सैनिकों ने एक आक्रामक हेलीबोर्न ऑपरेशन चलाया। सेना के जवान हथियारों के साथ ग्राउंड फोर्स कमांडर के नियंत्रण में हेलिकॉप्टर से मैदान में उतरते हैं। ये ऐसा ऑपरेशन है जो लड़ाकू हेलिकाप्टर के साथ किया जाता है। आसमान से सैनिक युद्ध के मैदान में उतरते हैं। दुश्मन को खत्म कर हेलीकाप्टर से ही लौट जाते हैं।
थल सेना और वायुसेना ने युद्ध कौशल को साझा करते हुए फलोदी एयरबेस पर हेलीबोर्न ऑपरेशन का युद्धाभ्यास किया। इस युद्धाभ्यास के दौरान दोनों सेनाओं ने मिलकर दोनों सेनाओं की सम्मिलित तकनीकों का अभ्यास किया। इस अभ्यास से आपसी एकीकरण और ऑपरेशनल तालमेल में सहायता मिली। बाइस अगस्त से चल रही यह एक्सरसाइज शनिवार को समाप्त हो गई।
ऊंचाई से नीचे उतरने का अभ्यास करते थल सेना के जवान।
फलोदी एयरबेस बना हेलीबोर्न ऑपरेशन का साक्षी
गौरतलब है कि भारतीय सेना इन दिनों अपनी तीनों सेनाओं के आपसी तालमेल और तकनीक को आपस में एक दूसरे से साझा करने पर प्रयास कर रही है ताकि युद्ध की हर परिस्थिति में तीनों सेनाएं आपसी तालमेल और अपनी-अपनी तकनीक के इस्तेमाल के साथ दुश्मन पर भारी पड़ सकें।
इसी कड़ी में भारतीय थल सेना और वायु सेना ने मिलकर एक जॉइंट एक्सरसाइज का आयोजन फलोदी एयरबेस पर किया। इस जॉइंट एक्सरसाइज में हेलीबोर्न ऑपरेशन की एक्सरसाइज की गई। इस दौरान दोनों सेनाओं के विशेष बल द्वारा आपसी तालमेल, संचालन और प्रोफेशनल स्किल को एक-दूसरे से साझा किया गया। सैन्याभ्यास में एंटी टेररिज्म, ट्रैसिंग, अटैक और अन्य विशेष अभियानों को भी शामिल किया गया है।
वायु सेना के हेलिकाप्टर में ऑपरेशन के लिए जाते थल सेना के जवान।
हवा से जमीन पर उतरे, टारगेट खत्म
इस दौरान एक खास तरीके की सर्जिकल स्ट्राइक की भी एक्सरसाइज की गई। इस एक्सरसाइज में सैनिकों ने लड़ाकू हेलीकाप्टर से जमीन पर उतरने का अभ्यास किया। इसके साथ ही आतंकियों को खत्म कर वापस हेलीकाप्टर में चढ़कर उड़ान भरी। दोनों सेनाएं युद्ध कौशल और रणनीति को बांट रहे हैं। मॉडर्न हथियारों के साथ सर्जिकल स्ट्राइक और आतंकी गतिविधियों को किस तरह से खत्म किया जाए, इसकी प्रैक्टिस कर रही है।
Add Comment