DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

भारत में घुस रहे 500 बांग्लादेशियों को BSF ने रोका:हसीना ने भारत में कपड़े खरीदे, मोहम्मद यूनुस ढाका पहुंचे, आज होगा शपथ ग्रहण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


भारत में घुस रहे 500 बांग्लादेशियों को BSF ने रोका:हसीना ने भारत में कपड़े खरीदे, मोहम्मद यूनुस ढाका पहुंचे, आज होगा शपथ ग्रहण

बांग्लादेश में हिंसा के बीच 5 अगस्त को शेख हसीना ने PM पद से इस्तीफा दे दिया था। - Dainik Bhaskar

बांग्लादेश में हिंसा के बीच 5 अगस्त को शेख हसीना ने PM पद से इस्तीफा दे दिया था।

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के पास बुधवार को घुसपैठ कर रहे करीब 500 बांग्लादेशियों को BSF के जवानों ने जलपाईगुड़ी के पास रोक दिया। नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के मुताबिक ये लोग बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों के हमलों के डर से इकट्ठा हुए थे।

BSF और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने इन लोगों से बात की, जिसके बाद ये सभी लौट गए। बांग्लादेश से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF हाई अलर्ट पर है। वहीं सोमवार (5 अगस्त) को बांग्लादेश छोड़कर भारत आईं शेख हसीना अपने साथ जरूरत का सामान और कपड़े नहीं ला पाई थीं। उन्हें देश छोड़ने के लिए सिर्फ 45 मिनट मिला था।

सोमवार को हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचकर हसीना ने वहां बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से कपड़े और जरूरी सामान खरीदा था। दूसरी तरफ, बांग्लादेश में बाद आज अंतरिम सरकार का गठन होगा। 15 सदस्यीय इस सरकार का नेतृत्व नोबेल प्राइज विजेता मोहम्मद यूनुस करेंगे।

यूनुस आज दोपहर ढाई बजे ढाका पहुंच गए हैं। रात 8 बजकर 30 मिनट पर सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, शपथ समारोह में करीब 400 लोग शामिल होंगे।

फुटेज में भारत में घुसने की कोशिश करने वाले बांग्लादेशी नजर आ रहे हैं।

फुटेज में भारत में घुसने की कोशिश करने वाले बांग्लादेशी नजर आ रहे हैं।

हाइलाइट्स

  • बांग्लादेश में स्थित भारतीय वीजा केंद्र सुरक्षा कारणों से अगले आदेश तक बंद रहेंगे।
  • मोहम्मद यूनुस आज अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी संभालेंगे। वे आज दोपहर ढाका पहुंचेंगे।
  • अंतरिम सरकार में छात्र आंदोलन से जुड़े 2 लोग शामिल हो सकते हैं। सरकार में 15 लोग शामिल हो सकते हैं।

लाइव अपडेट्स

01:28 PM8 अगस्त 2024

BNP ने 3 महीने में चुनाव की मांग की

पूर्व PM खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग की है।

बुधवार को हुई रैली में BNP नेताओं ने कहा कि जनता की चुनी हुई सरकार को सत्ता मिलनी चाहिए। इसके लिए चुनाव की जरूरत है। BNP ने मांग की है कि देश में 3 महीने के अंदर चुनाव कराए जाने चाहिएय़

12:30 PM8 अगस्त 2024

ढाका की सड़कों पर रहवासी रातभर पहरा दे रहे

बांग्लादेश की कई शहरों की सड़कों पर बुधवार को रातभर रहवासियों ने पहरा दिया। राजधानी ढाका में भी सड़कों पर पुलिस नदारद थी। उनकी जगह आम लोग हाथ में छड़ी लेकर पहरादारी कर रहे थे। इसके अलावा कुछ इलाकों में सैनिक भी तैनात नजर आए।

दरअसल, बांग्लादेश में हिंसा के बाद से चोरी की वारदातें भी बढ़ गई हैं। इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे हैं।

डेली स्टार के मुताबिक, ढाका के ECB छतर इलाके में कई चोर हाथ में चाकू और दूसरे हथियार लेकर घरों में घुसते नजर आए थे। इस दौरान सैनिकों ने आम नागरिकों की मदद से कई चोरों को हिरासत में लिया।

11:49 AM8 अगस्त 2024

एयरपोर्ट से सीधा बंगभबन जाएंगे यूनुस

ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मुहम्मद यूनुस बांग्लादेश लौटने के बाद सीधे राष्ट्रपति के निवास बंगभबन जाएंगे। वे यहीं पर आराम करेंगे। इसके बाद रात साढ़े 8 बजे बंगभबन में ही शपथ ग्रहण समारोह होगा।

11:12 AM8 अगस्त 2024

आज बैंक से 1 लाख से टका से अधिक निकालने पर रोक

बांग्लादेश में बैंक से कैश निकालने पर बैरियर लगा दिया गया है। एक अकाउंट पर एक लाख टका से ज्यादा कैश नहीं निकाला जा सकता है। ये फैसला सिर्फ आज के लिए ही लागू होगा। ऐसा सुरक्षा के लिहाज से किया गया है। आज रात मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है।

10:52 AM8 अगस्त 2024

लेबर लॉ उल्लंघन मामले में यूनुस बरी

ढाका न्यायाधिकरण ने बुधवार को लेबर लॉ कानून के उल्लंघन करने के मामले में मोहम्मद यूनुस को बरी कर दिया। ग्रामीण टेलीकॉम के तीन और शीर्ष अधिकारियों को भी बरी कर दिया गया। 1 जनवरी को यूनुस 6 महीने की सजा सुनाई गई थी। इसके खिलाफ 28 जनवरी को प्रोफेसर यूनुस और उनके सहयोगियों ने अपील दायर की थी।

10:36 AM8 अगस्त 2024

शेख हसीना से नहीं मिल पाने पर बेटी दुखी

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजिद ने कहा कि इस मुश्किल दौर में मैं अपनी मां को न देख पा रही हूं और न ही उन्हें गले लगा पा रही हूं। देश में जिन लोगों की मौत हुई है उनके लिए मैं बहुत दुखी हूं।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वे अपने देश से प्यार करती हैं और लोगों की मौत से दुखी हैं।

साइमा वाजिद WHO के साउथ-ईस्ट एशिया रीजन की रीजनल डायरेक्टर हैं और दिल्ली हेडक्वार्टर में रहती हैं। WHO मुख्यालय दिल्ली से हिंडन एयरबेस की दूरी सिर्फ 25 किलोमीटर है। इसके बावजूद साइमा वाजिद अपनी मां से नहीं मिल पा रही हैं।

10:22 AM8 अगस्त 2024

राष्ट्रपति बोले- हिंसा करने वालों से कड़ाई से निपटे पुलिस

बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बुधवार को पुलिस से हिंसा और लूटपाट करने वाले लोगों से अधिक कड़ाई से निपटने को कहा है। उन्होंने ये निर्देश पुलिस के नए इंस्पेक्टर जनरल मैनुल इस्लाम को दिए। राष्ट्रपति ने कहा कि मौजूदा स्थिति में देश में कानून-व्यवस्था को कायम करना सबसे जरूरी है और पुलिस को यह काम करना है।

10:10 AM8 अगस्त 2024

3 साल का हो सकता है अंतरिम सरकार का कार्यकाल

बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में आज अंतरिम सरकार का गठन होगा। इसका कार्यकाल कितना होगा, इसे लेकर बुधवार को राष्ट्रपति से छात्र आंदोलन से जुड़े नेताओं ने चर्चा की। बैठक में वे इस बात पर सहमत हुए कि इस सरकार का कार्यकाल कम से कम 3 साल का होना चाहिए।

09:56 AM8 अगस्त 2024

ओडिशा ने समुद्री सीमा पर सिक्योरिटी बढ़ाई

बांग्लादेश से लोगों के पलायन के खतरे को देखते हुए ओडिशा ने 480 किमी लंबी समुद्री सीमा पर सिक्योरिटी बढ़ा दी है। जिला प्रशासन ने राजस्व निरीक्षकों और वन अधिकारियों को समुद्र तट के निकट गांवों में लोगों की आवाजाही पर नजर रखने का निर्देश दिया है।

09:40 AM8 अगस्त 2024

बांग्लादेश के रेलमंत्री के घर तोड़फोड़

बांग्लादेश के नारायणपुर इलाके में रेल मंत्री जिल्लुल हकीम के घर पर गुस्साई भीड़ ने 6 अगस्त की शाम तोड़फोड़ और लूटपाट की। ढाका पोस्ट के मुताबिक रेल मंत्री उस वक्त घर पर मौजूद नहीं थे। वे फिलहाल गायब बताए जा रहे हैं। वे आखिरी बार 5 अगस्त को दिखे थे।

रेल मंत्री जिल्लुल हकीम का घर।

रेल मंत्री जिल्लुल हकीम का घर।

09:23 AM8 अगस्त 2024

अंतरिम सरकार में छात्र आंदोलन से जुड़े 2 लोग शामिल हो सकते हैं

बांग्लादेश में आज अंतरिम सरकार का गठन होगा। 15 सदस्यीय सरकार का नेतृत्व नोबेल प्राइज विजेता मुहम्मद यूनुस करेंगे। यूनुस के ढाका पहुंचने पर आखिरी लिस्ट पर मुहर लग जाएगी।

उनके अलावा अंतरिम सरकार में कौन लोग होंगे इस पर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि अलग-अलग नामों की सूची को लेकर राजनीतिक क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

बांग्लादेश के अखबार प्रोथोम अलो ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि छात्र आंदोलन के नेता सरकार में अपने दो प्रतिनिधि चाहते हैं। हालांकि वे दो नाम कौन हैं इसका नाम पता नहीं चल पाया है। इसके अलावा राष्ट्रपति शहाबुद्दीन भी चाहते हैं कि उनके 2 लोग सरकार का हिस्सा बनें।

09:03 AM8 अगस्त 2024

चीनी अखबार ने लिखा- बांग्लादेश की हिंसा के पीछे सिर्फ राजनीतिक वजह नहीं

चीन के ग्लोबल टाइम्स ने बांग्लादेश में हुए छात्र आंदोलन पर लेख लिखा है। अखबार ने लिखा कि छात्रों का आंदोलन के पीछे सिर्फ राजनीतिक वजह नहीं थी। बांग्लादेश में महंगाई और आर्थिक परेशानियों ने भी इस विरोध को ज्यादा हवा दी। शेख हसीना पिछले महीने जुलाई में चीन के दौरे पर गई थीं।

08:45 AM8 अगस्त 2024

हसीना के बेटे बोले- अवामी लीग अभी खत्म नहीं हुई

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे वाजेद जॉय ने कहा है कि अवामी लीग खत्म नहीं हुई है। बुधवार को एक वीडियो मैसेज में जॉय ने कहा कि अवामी लीग के बिना लोकतंत्र और चुनाव संभव नहीं है। उन्होंने आम नागरिकों, अवामी लीग के कार्यकर्ताओं और अल्पसंख्यकों पर हमलों की निंदा की। उन्होंने कहा कि बंगबंधु का परिवार बांग्लादेश के लोगों के साथ खड़ा है।

जॉय ने इससे पहले दावा किया था कि शेख हसीना ने किसी भी देश से राजनीतिक शरण नहीं मांगी है

जॉय ने इससे पहले दावा किया था कि शेख हसीना ने किसी भी देश से राजनीतिक शरण नहीं मांगी है

08:28 AM8 अगस्त 2024

भारतीय वीजा आवेदन केंद्र बंद, स्थिति ठीक होने पर खुलेंगे

बांग्लादेश में भारतीय वीजा आवेदन केंद्रों को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है। भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (IVSC) ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी। इसमें कहा गया कि स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से ये कदम उठाया गया है। आवेदकों को वीजा से जुड़ी जानकारी SMS से दी जाएगी।

08:17 AM8 अगस्त 2024

जेल से फरार 405 कैदी वापस लौटे

ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक रविवार को सतखीरा जेल से भागे 596 कैदियों में से 405 कैदी बुधवार को वापस आ गए हैं। भागे कैदियों में से 27 उम्रकैद की सजा काट रहे थे जिनमें से 23 वापस लौट आए।

वहीं, बुधवार दोपहर कुश्तिया जिला जेल से कम से कम 30 कैदी फरार हो गए। कुश्तिया जिला आयुक्त एहतशाम रजा ने कहा कि स्थिति पर काबू पाने के लिए सैनिकों ने खाली गोलियां चलाईं, लेकिन वे किसी भी कैदी को पकड़ नहीं पाए।

08:06 AM8 अगस्त 2024

बांग्लादेश में अब तक 560 लोगों की मौत

बांग्ला अखबार प्रथोम अलो के मुताबिक बुधवार को कम से कम 21 लोगों की मौत हुई। 5 अगस्त को शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद अब तक कुल 232 लोगों की मौत हुई है। पिछले 23 दिनों में देशभर में कुल 560 लोग मारे गए हैं।

07:59 AM8 अगस्त 2024

भागते समय कपड़े नहीं ले पाई शेख हसीना, भारत में खरीदारी की

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ने के दौरान कपड़े और रोजमर्रा की जरूरत के सामान नहीं ले पाई थीं। उन्हें बांग्लादेश छोड़ने के लिए सिर्फ 45 मिनट मिला था।

इसके बाद हसीना ने अपनी बहन के साथ हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से जरूरी सामान की खरीदारी की। वहां तैनात भारतीय अफसरों ने उनकी मदद की।

07:52 AM8 अगस्त 2024

चीफ एडवाइजर बनने के बाद मो. यूनुस का पहला बयान…

“मैं बहादुर छात्रों को देश को दूसरा विक्ट्री डे देने पर बधाई देता हूं। हमें इस जीत का सही इस्तेमाल करना है। मैं सभी से शांत रहने और हिंसा न करने की अपील करता हूं। हमें साथ मिलकर देश को आगे बढ़ाना है।”

मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश के लिए रवाना होने से पहले बुधवार को पेरिस के डॉ. चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट पहुंचे।

मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश के लिए रवाना होने से पहले बुधवार को पेरिस के डॉ. चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट पहुंचे।

07:49 AM8 अगस्त 2024

पुलिसकर्मियों से काम पर लौटने की अपील

बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था बिगड़ चुकी है। इसकी सबसे बड़ी वजह पुलिसकर्मियों का ड्यूटी छोड़कर भाग जाना है। बांग्लादेश पुलिस के नए प्रमुख आईजी एकेएम शहीदुर रहमान ने पुलिसकर्मियों से काम पर लौटने की अपील है। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न देकर पुलिसकर्मी काम पर लौटें।

07:47 AM8 अगस्त 2024

सेंट्रल जेल से भागे 209 कैदी

बांग्लादेश के गाजीपुर में काशिमपुर सेंट्रल जेल से 209 कैदी फरार हो गए हैं। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया था। इस बीच मुठभेड़ में 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें 3 आतंकवादी शामिल हैं। घटना मंगलवार (6 अगस्त) की है जिसकी जानकारी अब सामने आई है।

07:47 AM8 अगस्त 2024

शेख हसीना UAE या सऊदी जा सकती हैं

द हिंदू ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि लंदन में पनाह न मिलने के बाद शेख हसीना UAE, सऊदी अरब या फिनलैंड जा सकती हैं। दरअसल, पहले उनके लंदन जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं। इस बीच ब्रिटेन की सरकार ने ऐसे संकेत दिए हैं कि ब्रिटेन पहुंचने पर उनके खिलाफ बांग्लादेश के प्रदर्शनों के चलते कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

इसके बाद उन्हें भारत में एक सेफ हाउस में शिफ्ट कर दिया गया था। हसीना के बेटे वाजेद जॉय ने कहा था कि उन्होंने किसी दूसरे देश से पनाह नहीं मांगी है। हसीना अभी भारत में ही रहेंगी। हिंसा के बीच बांग्लादेश में हसीना की पार्टी अवामी लीग और उनके सहयोगी दलों से जुड़े करीब 29 नेताओं की हत्या कर दी गई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!