BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

तेलुगु स्टार नागार्जुन के कन्वेंशन सेंटर पर बुलडोजर चला:हैदराबाद में झील की जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप, 6.69 एकड़ में बना था

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

तेलुगु स्टार नागार्जुन के कन्वेंशन सेंटर पर बुलडोजर चला:हैदराबाद में झील की जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप, 6.69 एकड़ में बना था

तेलुगु स्टार नागार्जुन के हैदराबाद स्थित अवैध एन कन्वेंशन सेंटर को शनिवार, 24 अगस्त को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। उन्होंने यह सेंटर रंगारेड्डी जिले के शिल्परामम के पास माधापुर में हाईटेक सिटी के पास बनाया था।

एक्टर पर आरोप था कि उन्होंने झील की जमीन पर इस सेंटर का अवैध निर्माण कराया था। हैदराबाद आपदा राहत एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी (HYDRA) की टीम ने आज सुबह इसे गिरा दिया।

उधर, नागार्जुन ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा, ‘अगर कोर्ट इसे तोड़ने का फैसला देता, तो मैं खुद इसे तोड़ देता। मुझे उम्मीद है कि अफसरों की इस गलत कार्रवाई पर कोर्ट से हमें राहत मिलेगी।’

HYDRA की टीम को इसे गिराने में 5 घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया।

HYDRA की टीम को इसे गिराने में 5 घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया।

नागार्जुन ने कहा- इस कार्रवाई से दुख हुआ
नागार्जुन ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की। अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर लिखा, ‘ कोर्ट केसेस और स्टे ऑर्डर लेने के बाद भी गैरकानूनी तरीके से कन्वेंशन सेंटर को तोड़ा गया। हमने अवैध निर्माण नहीं किया। ये जगह पट्टा भूमि है। झील की एक इंच जमीन का इस्तेमाल नहीं किया। इस सेंटर से जुड़ी जितनी भी शिकायतें हुई थीं, उन पर स्टे ऑर्डर लिया गया था। आज गलत सूचना के आधार पर इसे तोड़ा गया है। सेंटर को तोड़ने से पहले हमें कोई नोटिस भी नहीं दिया गया था।’

6.69 एकड़ में बना था कन्वेशन सेंटर, 3.40 एकड़ पर कब्जा था
एन कन्वेंशन सेंटर 6.69 एकड़ में बना था। इसे थुम्मिडीकुंटा झील की 3.30-3.40 एकड़ की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया गया था। हैदराबाद के भास्कर रेड्डी समेत कई शिकायतकर्ताओं ने HYDRA से शिकायत की थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई।

इस कन्वेंशन सेंटर में 3 हॉल थे।

इस कन्वेंशन सेंटर में 3 हॉल थे।

एन कन्वेंशन सेंटर में कई बड़ी-बड़ी पार्टियां होती थीं।

एन कन्वेंशन सेंटर में कई बड़ी-बड़ी पार्टियां होती थीं।

29 एकड़ में फैली थुम्मिडीकुंटा झील पर बना था सेंटर
थुम्मिडीकुंटा झील 29 एकड़ में फैली है। इसी के पास नागार्जुन ने एन कन्वेंशन सेंटर बनवाया था। एन. कन्वेंशन सेंटर में कुल तीन हॉल थे। इन्हें बड़े-बड़े प्रोग्राम के लिए इस्तेमाल किया जाता था। इस कन्वेंशन सेंटर में कई पॉलिटिकल पार्टीज, गैदरिंग और शादियां हो चुकी हैं। बीते साल टॉलीवुड एक्टर और चिरंजीवी के भतीजे वरुण तेज और लावन्या त्रिपाठी का वेडिंग रिसेप्शन 5 नवंबर को एन. कन्वेंशन सेंटर में ही हुआ था।

नागार्जुन ने 100 से ज्यादा फिल्में कीं, नेटवर्थ 950 करोड़ से ज्यादा

  • 64 साल के नागार्जुन ने हिंदी और साउथ की 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनकी पहली फिल्म विक्रम (1986) थी। बॉलीवुड में फिल्म शिवा से अपना सफर शुरू किया था। नागार्जुन 2012 में फोर्ब्स की लिस्ट में इंडिया के टॉप-100 लोगों में 56 और 2013 में 61वें नंबर पर रहे।
  • नागार्जुन की कुल नेटवर्थ 950 करोड़ है। वो एक फिल्म के लिए 9 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं। वहीं वो एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 2 करोड़ फीस लेते हैं। टीवी शो के लिए प्रति एपिसोड फीस 5 करोड़ रुपए है।
  • नागार्जुन अपने परिवार के साथ हैदराबाद के जुबली हिल्स में रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर की कीमत लगभग 42 करोड़ रुपए है।
जुबली हिल्स स्थित घर में बेटों नाग चैतन्य और अखिल के साथ नागार्जुन।

जुबली हिल्स स्थित घर में बेटों नाग चैतन्य और अखिल के साथ नागार्जुन।

लग्जरी गाड़ियों के शौकीन, 1080 एकड़ जमीन गोद ली
नागार्जुन के पास 1974 मॉडल पॉर्श 911 टर्बो, डैटसन 240Z जैसी कारें और होंडा सीबीआर फायरब्लेड जैसी सुपरबाइक्स हैं। नागार्जुन के गैराज में लग्जरी कारों का जमावड़ा है, जिसमें बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज (1.7 करोड़ रुपए), ऑडी ए7 (90.5 लाख रुपए), बीएमडब्ल्यू एम 6 (1.76 करोड़ रुपए), पोर्श केयेन (2 करोड़ रुपए) जैसी गाड़ियां हैं। नागार्जुन ने हाल ही में हैदराबाद के वारंगल हाईवे पर चेंगींचेरला फॉरेस्ट ब्लॉक में 1080 एकड़ जंगल गोद लिया है। उसके रखरखाव के लिए 2 करोड़ रुपए दान भी दिए हैं।

हैदराबाद के सबसे पॉश इलाके में 22 एकड़ का फिल्म स्टूडियो
नागार्जुन, एक्टर के अलावा फिल्म प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन भी हैं। 1976 में उनके पिता ने अन्नपूर्णा स्टूडियो नाम से एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था। अब नागार्जुन और उनके भाई वेंकट उसके मालिक हैं। हैदराबाद के पॉश इलाके में बंजारा हिल्स में 22 एकड़ के इस स्टूडियो में कई तरह के काम होते हैं। इस स्टूडियो की कीमत लगभग 300 करोड़ है।

प्रभास की फिल्म साहो की शूटिंग भी नागार्जुन के अन्नापूर्णा स्टूडियो में हुई थी।

प्रभास की फिल्म साहो की शूटिंग भी नागार्जुन के अन्नापूर्णा स्टूडियो में हुई थी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!