NATIONAL NEWS

ACB की कार्रवाई : वन विभाग के वनपाल एवं वृक्ष पालक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ACB की कार्रवाई : वन विभाग के वनपाल एवं वृक्ष पालक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी धौलपुर इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये अजय सिंह, वनपाल, नाका वन विभाग, हलैना जिला भरतपुर एवं महेन्द्र, वृक्ष पालक, वनपाल नाका, वन विभाग, हलैना जिला भरतपुर को परिवादी से 11 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की धौलपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि मेरे खेत में लगे हुये बबूल व अन्य पेड़ो की लकड़ियो को कटवाने में मदद करने की एवज में अजय सिंह, वनपाल, नाका वन विभाग, हलैना जिला भरतपुर एवं महेन्द्र, वृक्ष पालक, वनपाल नाका, वन विभाग, हलैना जिला भरतपुर द्वारा 15 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी धौलपुर के पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुये अजय सिंह पुत्र भरत सिंह, जाति जाट, उम्र 42 साल निवासी 308, सेढ का मढ चौराहा के पास, गोपालगढ़ मोहल्ला, जिला भरतपुर हाल वनपाल, नाका वन विभाग, हलैना जिला भरतपुर एवं महेन्द्र पुत्र किशन सिंह, जाति जाट, उम्र 59 साल, निवासी ग्राम नसवारा, थाना हलैना, जिला भरतपुर हाल वृक्ष पालक, वनपाल नाका, वन विभाग, हलैना जिला भरतपुर को परिवादी से 11 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 02.05.2022 को गोपनीय सत्यापन के दौरान अजय सिंह, वनपाल द्वारा 4 हजार रूपये प्राप्त कर गिनकर महेन्द्र सिंह, वक्ष पालक को दिये ।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!