DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

दावा- संभल हिंसा में विदेशी कारतूस का इस्तेमाल:फोरेंसिक टीम को पाकिस्तान मेड 9 MM के 2 मिसफायर और 1 खोखा मिला

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दावा- संभल हिंसा में विदेशी कारतूस का इस्तेमाल:फोरेंसिक टीम को पाकिस्तान मेड 9 MM के 2 मिसफायर और 1 खोखा मिला

संभल

फोरेंसिक टीम ने संभल में हिंसाग्रस्त इलाकों में जांच की। टीम करीब 4 घंटे यहां रही। - Dainik Bhaskar

फोरेंसिक टीम ने संभल में हिंसाग्रस्त इलाकों में जांच की। टीम करीब 4 घंटे यहां रही।

उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा में मंगलवार को पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। फोरेंसिक टीम को यहां के कोट गर्वी मोहल्ले में नालियों से 5 खोखा और 1 मिसफायर कारतूस मिले हैं। ये खोखे पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्ट्री (POF) में बने हैं। इन कारतूस को पाकिस्तानी आर्मी इस्तेमाल करती है।

ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्ट्री के 9 MM के 2 मिसफायर और 1 खोखा बरामद हुआ है। इसके अलावा 12 बोर के 2 खोखे और 32 बोर के 2 खोखे बरामद हुए। एक खोखा विनचेस्टर मेड इन USA का है।

19 नवंबर को हिंदू पक्ष ने चंदौसी कोर्ट में दावा किया था कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। मामला कोर्ट में पहुंचा। अदालत के आदेश के बाद 24 नवंबर को मस्जिद के सर्वे के दौरान हजारों की भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी और फायरिंग कर दी। इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए।

जांच के दौरान की 4 फोटो देखिए…

जांच टीम को मिसफायर 2 खोखे बरामद हुए हैं। इनकी मार्किंग की गई।

जांच टीम को मिसफायर 2 खोखे बरामद हुए हैं। इनकी मार्किंग की गई।

सर्चिंग टीम ने हिंसा वाली जगहों को बारीकी से खंगाला।

सर्चिंग टीम ने हिंसा वाली जगहों को बारीकी से खंगाला।

पुलिस ने दावा किया था कि उपद्रवियों ने करीब 41 राउंड फायरिंग की थी।

पुलिस ने दावा किया था कि उपद्रवियों ने करीब 41 राउंड फायरिंग की थी।

टीम के साथ सीओ संभल अनुज चौधरी भी मौके पर मौजूद रहे। हिंसा के दौरान उनके पैर में गोली लगी थी।

टीम के साथ सीओ संभल अनुज चौधरी भी मौके पर मौजूद रहे। हिंसा के दौरान उनके पैर में गोली लगी थी।

पुलिस ने कहा- ये गंभीर मामला है संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि 24 नवंबर की सुबह सर्वे हुआ था। उसी दौरान हिंसा हुई थी। इसमें 4 लोगों की मौत हुई थी। उसके बाद SIT गठित की गई। फोरेंसिक टीम और नगरपालिका ने आज जब जांच की तो बहुत चौंकाने वाली चीज सामने आई। एक POF 9MM, 68-26 एक फायर केस मिला है। इसे खोखा कहते हैं।

एक FN स्टार बना हुआ एक मिसफायर भी मिला। मिसफायर इसलिए कहेंगे क्योंकि उसके ऊपर स्ट्राइकर का निशान है। लगता है चलाते समय उसने निकाला है और फायर नहीं हुआ है दूसरा राउंड फायर करने के लिए शायद उसको यूज किया गया है।

एक 12 बोर का डायमीटर का खोखा मिला है, जिस पर लिखा है विनचेस्टर मेड इन USA, नंबर-12। एक और है जिसके पन्ने पर लिखा है- स्पेशल-12K। इस तरह के कुल 6 फायर और मिसफायर वाले केस मिले हैं। ये जो पाकिस्तान का कारतूस मिला है, ये दर्शाता है कि ये बहुत सीरियस केस है।

फोरेंसिक टीम ने जो कारतूस बरामद किए हैं, उन पर POF लिखा है।

फोरेंसिक टीम ने जो कारतूस बरामद किए हैं, उन पर POF लिखा है।

अब जानिए 24 नवंबर को कैसे भड़की थी हिंसा संभल की जामा मस्जिद का कोर्ट के आदेश पर 19 नवंबर को पहला सर्वे हुआ था। हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि जामा मस्जिद मुगल शासक बाबर के समय श्रीहरिहर मंदिर था। बाबर ने उसे तुड़वाकर मस्जिद में बदल दिया।

24 नवंबर की सुबह करीब साढ़े 7 बजे सर्वे टीम दोबारा मस्जिद पहुंची। सुबह 6 बजे से ही जामा मस्जिद पर पुलिस तैनात थी। इलाके में भारी फोर्स को देखते हुए मुस्लिम कम्युनिटी में हलचल शुरू हो गई। पूरे शहर में ये अफवाह फैलने लगी कि आज मस्जिद पर कुछ होने वाला है। वॉट्सएप ग्रुपों में मैसेज वायरल होने लगे। धीरे-धीरे शहर के दूसरे हिस्सों में रहने वाले लोग भी जामा मस्जिद के आसपास जुटने लगे।

सुबह 8 बजे तक दो हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जामा मस्जिद एरिया में पहुंच चुकी थी। इसमें 20 से 30 साल उम्र वालों की संख्या काफी ज्यादा थी। उपद्रवियों में बड़ी तादाद उन युवाओं की थी, जो जामा मस्जिद के आसपास के रहने वाले नहीं थे।

पहले उन्होंने सर्वे रोकने की कोशिश की, फिर नारेबाजी की, लेकिन सर्वे शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हुआ। बाहर भीड़ को देखते हुए सर्वे टीम को पुलिस अपनी निगरानी में लेकर कोतवाली गई। सर्वे पूरा होने के बाद भीड़ की तरफ से पत्थर फेंकने शुरू हुए, फिर बवाल बढ़ता गया। छतों से पथराव और फायरिंग की गई।

हिंसा में 4 मुस्लिम युवकों की जान गई। करीब 25 पुलिसकर्मी घायल हुए। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के पीआरओ और संभल सीओ अनुज चौधरी के पैर में गोली लगी थी।

हिंसा में एक आरोपी के पास से पुलिस ने ये दोधारी चाकू बरामद किया था।

हिंसा में एक आरोपी के पास से पुलिस ने ये दोधारी चाकू बरामद किया था।

हिंसा के बाद पुलिस ने जारी किए वीडियो SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने हिंसा से जुड़े 10 वीडियो जारी किए। ये वीडियो 24 नवंबर की सुबह हिंसा के वक्त ड्रोन कैमरे से बनाए गए थे। उपद्रवियों के चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे। किसी ने रूमाल तो किसी ने अंगोछा बांधकर मुंह ढंका हुआ था, ताकि पहचान न होने पाए। ये एकदम कश्मीर स्टाइल में पत्थरबाजी कर रहे थे।

एक वीडियो में उपद्रवी ने कार का फ्यूल ढक्कन तोड़ने का प्रयास किया, ताकि उसमें आग लगाई जा सके। एक अन्य वीडियो में उपद्रवियों ने जामा मस्जिद के ऊपर उड़ रहे ड्रोन कैमरे को भी पत्थर फेंककर नष्ट करने का प्रयास किया। हालांकि ऊंचाई अधिक होने से पत्थर ड्रोन कैमरे तक नहीं पहुंच सका।

ड्रोन जब पत्थरबाजों के ऊपर मंडरा रहा था, तो उस पर पत्थर मारे गए।

ड्रोन जब पत्थरबाजों के ऊपर मंडरा रहा था, तो उस पर पत्थर मारे गए।

भाजपा ने कहा- भारत में गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं कुछ लोग

संभल में विदेशी कारतूस मिलने पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, ‘संभल में फोरेंसिक टीम को कुछ ऐसे कारतूस मिले हैं, जो पाकिस्तानी आर्मी मेड हैं। यानी भारत के भीतर गृहयुद्ध छेड़ने के लिए, जंग छेड़ने के लिए साज-ओ-सामान कुछ लोगों ने तैयार कर रखे हैं, लेकिन इनका कैसे विपक्ष के तमाम नेता बचाव कर रहे हैं।

ये उन लोगों के साथ खड़े हैं, जो पाकिस्तानी असलहों के साथ हिंदुस्तान की पुलिस पर फायर झोंकने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ आतंकनिरोधी कानूनों के तहत कठोरता के साथ कार्रवाई करने की जरूरत है।

——————————————-

संभल हिंसा से जुड़ी यह खबरें भी पढ़िए…

संभल डीएम बोले- राहुल गांधी यूपी में न आने पाएं: गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद के कमिश्नर को लिखा लेटर; कहा- मूवमेंट पर नजर रखें

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बुधवार को संभल आने का कार्यक्रम है। हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल सूचना नहीं आई है। संभल के डीएम ने गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखा है। बुलंदशहर और अमरोहा के एसपी को भी लेटर भेजा है। डीएम ने कहा कि राहुल को के मूवमेंट पर नजर रखा जाए और उन्हें अपने जिले की सीमा में रोकने की व्यवस्था की जाए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!