DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

सीआरपीएफ के 3.25 लाख जवानों/अफसरों के डीए में हुई बढ़ोतरी, HRA में मिलेगा ये आर्थिक फायदा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सीआरपीएफ के 3.25 लाख जवानों/अफसरों के डीए में हुई बढ़ोतरी, HRA में मिलेगा ये आर्थिक फायदा

बल की तरफ से सभी यूनिटों को सूचित किया गया है कि डीए की नई दरों के अनुसार, एचआरए में बढ़ोतरी की जाए। चूंकि डीए की दरों में पहली जनवरी से वृद्धि हुई थी, इसलिए एचआरए में एक जनवरी से बढ़ोतरी की जाएगी। सभी योग्य कार्मिकों को एरियर मिलेगा। हाउस रैंट अलाउंस की नई दरें 30, 20 और 10 फीसदी रहेंगी। 

विस्तार

देश के सबसे बड़े केंद्रीय अर्धसैनिक बल ‘सीआरपीएफ’ में सवा तीन लाख जवानों/अधिकारियों को आर्थिक फायदा मिलेगा। महंगाई भत्ते ‘डीए’ में हुई वृद्धि के बाद सभी कार्मिकों के ‘एचआरए’ अलाउंस में बदलाव नहीं हुआ था। बल की तरफ से सभी यूनिटों को सूचित किया गया है कि डीए की नई दरों के अनुसार, एचआरए में बढ़ोतरी की जाए। चूंकि डीए की दरों में पहली जनवरी से वृद्धि हुई थी, इसलिए एचआरए में एक जनवरी से बढ़ोतरी की जाएगी। सभी योग्य कार्मिकों को एरियर मिलेगा। हाउस रैंट अलाउंस की नई दरें 30, 20 और 10 फीसदी रहेंगी। 

केंद्र सरकार के सभी महकमों में पहली जनवरी से डीए की दरों को 46 से 50 फीसदी कर दिया गया था। इसके बाद कर्मचारियों के दूसरे भत्तों में भी वृद्धि हुई थी। डीए में उक्त वृद्धि से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों को एक्स श्रेणी के शहरों के लिए 27 फीसदी, वाई श्रेणी के शहरों में 18 फीसदी और जेड श्रेणी वाले शहरों में 9 फीसदी की दर से एचआरए मिलता था। एचआरए की नई दरों को लागू करने के लिए गृह मंत्रालय से पूछा गया था। यह मामला वित्त मंत्रालय के संज्ञान में भी लाया गया। वित्त मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि डीए की दरों में बढ़ोतरी के बाद केंद्र के कई मंत्रालयों ने दूसरे भत्तों में भी वृद्धि की है। 

केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों में एचआरए की बढ़ी हुई दरें लागू की जाएं। अनेक मंत्रालयों ने एचआरए की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि कर्मचारियों को बढ़ा हुआ एचआरए मिले। गृह मंत्रालय के अंतर्गत सीआरपीएफ भी अपने सभी कार्मिकों को उक्त फायदा दे। सीआरपीएफ की सभी यूनिटों से कहा गया है कि वे एचआरए की बढ़ी हुई दरें लागू करें। एक्स श्रेणी के शहरों के लिए 27 से बढ़कर 30 फीसदी, वाई श्रेणी के शहरों में 18 से बढ़कर 20 फीसदी और जेड श्रेणी वाले शहरों में 9 से 10 फीसदी के हिसाब एचआरए दिया जाए। कार्मिकों को अगस्त माह के वेतन में एक जनवरी 2024 से लेकर अब तक का एरिया भी मिलेगा। 

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!