BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

तेरापंथ महिला मंडल बीकानेर की वार्षिक साधारण सभा में दीपिका बोथरा पुनः बनीं अध्यक्ष, समाज में हर्ष का माहौल

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

तेरापंथ महिला मंडल बीकानेर की वार्षिक साधारण सभा में दीपिका बोथरा पुनः बनीं अध्यक्ष, समाज में हर्ष का माहौल

बीकानेर। तेरापंथ महिला मंडल बीकानेर द्वारा वर्ष 2023-25 के अंतर्गत वार्षिक साधारण सभा का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ तुलसी साधना केंद्र, बीकानेर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में आयोजित चुनाव प्रक्रिया में सर्वसम्मति से श्रीमती दीपिका बोथरा को पुनः अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। उनके पुनः अध्यक्ष बनने पर पूरे समाज में हर्ष का वातावरण देखने को मिला।

कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के मंगल उच्चारण से हुई, जिसके बाद महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत प्रस्तुत कर आयोजन स्थल को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इस दौरान सभी गणमान्य पदाधिकारी, सदस्याएं और समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

परामर्शिका शांता जी भूरा द्वारा तिलक लगाकर दीपिका जी बोथरा का अध्यक्ष पद पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अध्यक्ष बनने के बाद दीपिका जी बोथरा ने अपना स्वागत भाषण देते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए जिम्मेदारी भी है। उन्होंने अपनी पूरी टीम का आभार जताते हुए कहा कि बीते कार्यकाल में सभी के सहयोग से जो उपलब्धियां हासिल हुईं, वे सब टीम भावना का परिणाम हैं। उन्होंने आगामी कार्यकाल में समाज व संगठन के विकास हेतु पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प भी दोहराया।

सभा के दौरान उप मंत्री नीतू रामपुरिया द्वारा संगठन के संविधान का वाचन किया गया, जिससे सभी सदस्यों को संगठनात्मक नियमों की पुनः जानकारी दी गई। मंत्री रेणु बोथरा ने 2024 से 2025 तक आयोजित सभी कार्यक्रमों की विस्तृत प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने सभी सदस्यों और समाज के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। वहीं कोषाध्यक्ष श्रीमती कमला बैंगाणी ने मंडल की आय-व्यय रिपोर्ट प्रस्तुत की।

सभा की सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया चुनाव रही, जिसमें चुनाव अधिकारी लीला जी कोठारी और मंजू जी झाबक की उपस्थिति में सर्वसम्मति से दीपिका बोथरा को पुनः अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। वरिष्ठ सदस्यों एवं समाजजनों ने दीपिका जी को तिलक लगाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का कुशल संचालन उपाध्यक्ष प्रतिभा जी सेठिया ने किया। सभा के समापन पर तुलसी साधना केंद्र में विराजित शासन श्री साध्वी श्री जी द्वारा मंगल पाठ का श्रवण कर आयोजन का आध्यात्मिक समापन हुआ।

समाज में गूंजे बधाई संदेश
दीपिका जी बोथरा के पुनः अध्यक्ष चुने जाने पर पूरे तेरापंथ समाज में हर्ष का माहौल देखा गया। समाज के वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों और सभी सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि वे अपने पिछले कार्यकाल के अनुभव से संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।

समाजजनों ने कहा कि महिला समाज की धुरी होती है और दीपिका जी जैसे नेतृत्व में समाज संस्कार, सेवा और प्रेरणा की ओर अग्रसर होता है। सभी ने आशा जताई कि उनकी टीम बीकानेर संघ को नए मापदंडों के साथ विकास की दिशा में आगे बढ़ाएगी।


Dipika Bothra Re-elected as President of Terapanth Mahila Mandal Bikaner, Community Celebrates with Joy

Bikaner: The Annual General Meeting of Terapanth Mahila Mandal Bikaner for the term 2023-25 was successfully organised at the Tulsi Sadhana Kendra, Bikaner, under the guidance of Akhil Bharatiya Terapanth Mahila Mandal. The highlight of the event was the unanimous re-election of Mrs. Dipika Bothra as the President of the Bikaner unit, a decision that was warmly welcomed by the entire Terapanth community.

The proceedings commenced with the chanting of the Namaskar Mahamantra, filling the venue with spiritual vibrations. The members of the Mahila Mandal followed with an inspiring group song, setting a positive tone for the event. Eminent members, dignitaries, and senior citizens of the community graced the occasion with their presence.

Advisor Shanta Ji Bhoora warmly welcomed Dipika Bothra to the President’s chair with a ceremonial tilak. In her acceptance speech, Dipika Ji expressed heartfelt gratitude to her team for their unwavering support during the previous term. She emphasised that this honour comes with responsibility and reaffirmed her commitment to work selflessly for the growth of the organisation and the community.

During the assembly, Deputy Secretary Neetu Rampuria read out the constitution of the organisation, refreshing everyone’s understanding of the organisational framework. Secretary Renu Bothra presented a detailed report of all the events and activities conducted from 2024 to 2025, expressing gratitude to all members for their cooperation. Treasurer Mrs. Kamla Baingani presented the financial report, providing a transparent account of the income and expenditure.

The most significant part of the gathering was the election process. Under the supervision of election officers Leela Ji Kothari and Manju Ji Jhabak, and with the consensus of the entire Mandal, Dipika Bothra was unanimously elected as President once again. Senior office bearers and community members extended their best wishes to her for a bright and successful tenure.

The event was skillfully anchored by Vice President Pratibha Ji Sethia. The meeting concluded with an auspicious recitation of Manglik Path by the revered Shasan Shri Sadhvi Shri Ji, who is currently residing at the Tulsi Sadhana Kendra, blessing the gathering with spiritual guidance.

Community Extends Congratulations
The re-election of Dipika Ji Bothra has sparked widespread joy across the Terapanth community in Bikaner. Senior members, officials, and residents of the community extended their best wishes, expressing confidence that she will use her past experiences to take the organisation to greater heights.

The community acknowledged that women are the backbone of families and society, and under Dipika Ji’s leadership, the organisation will continue to inspire, nurture values, and promote the spirit of service. It is hoped that Dipika Ji and her team will diligently work towards making Bikaner Sangh a model of development and service.


FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!