समायोजित शिक्षकों को 13 साल बाद मिला पदनाम:बीएसएनएल के 1000 मोबाइल की आउट गोइंग बंद, केवाईसी का आखिरी मौका
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने जिले के करीब एक हजार प्री-पेड मोबाइल कस्टमर्स की आउट गोइंग बंद करने की तैयारी कर ली है। संबंधित कस्टमर्स को बार-बार मैसेज करने के बावजूद उन्होंने ई-केवाईसी नहीं करवाई है। बीएसएनएल ने करीब एक हजार मोबाइल कस्टमर्स को चिन्हित किया है, जिनकी आगामी दिनों में आउट गोइंग बंद कर दी जाएगी।
कस्टमर्स की आउट गोइंग बंद करने के बाद भी बीएसएनएल संबंधित मोबाइल धारकों को मोबाइल सिम चालू करने का मौका देगा। इसके बावजूद अगर कोई कस्टमर्स मोबाइल सिम को चालू नहीं करवाता है, तो संबंधित मोबाइल नंबर दूसरे उपभोक्ता को अलॉट कर दिए जाएंगे। बीएसएनएल के सहायक महाप्रबंधक इंद्र सिंह ने बताया कि भारत सरकार के नियमानुसार वर्तमान में सभी ग्राहकों को ई-केवाईसी करवाने के बाद भी मोबाइल सिम दी जा रही है।
पूर्व में उपभोक्ताओं को डॉक्यूमेंट के आधार पर ही मोबाइल सिम दे दी जाती थी। सिंह ने बताया कि देश में मोबाइल धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सभी मोबाइल कंपनियों को अपने कस्टमर्स की ई-केवाईसी करवानी अनिवार्य कर दी है।
ई-केवाईसी बगैर गैस सिलेंडर भी नहीं देंगे
भारत सरकार ने उज्जवला योजना से जुड़े उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। अब बगैर ई-केवाईसी उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर भी नहीं दिए जा रहे हैं।
ई-केवाईसी में धोखाधड़ी से बचें
बीएसएनएल के सहायक महा प्रबंधक इंद्र सिंह ने बताया कि ई-केवाईसी के नाम पर भी लोगों के साथ धोखाधड़ी हो रही है। सिंह ने बताया कि बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी कभी मोबाइल पर नहीं करता।
Add Comment