BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

इंडिगो ने महिंद्रा पर ट्रेडमार्क उल्लंघन का मुकदमा किया:इलेक्ट्रिक कार ‘BE 6E’ में ‘6E’ पर एयरलाइन को ऑब्जेक्शन, कंपनी बोली विवाद की गुंजाइश नहीं

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

इंडिगो ने महिंद्रा पर ट्रेडमार्क उल्लंघन का मुकदमा किया:इलेक्ट्रिक कार ‘BE 6E’ में ‘6E’ पर एयरलाइन को ऑब्जेक्शन, कंपनी बोली विवाद की गुंजाइश नहीं

नई दिल्ली

इंडिगो का संचालन करने वाली कंपनी इंटर ग्लोब एविएशन ने कार बनाने वाली कंपनी महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड के खिलाफ केस फाइल किया है। इंडिगो ने कंपनी की हाल ही में लॉन्च इलेक्ट्रिक कार ‘महिंद्रा BE 6E’ में ‘6E’ के इस्तेमाल को लेकर ट्रेडमार्क उल्लंघन का आरोप लगाया है।

मामले को आज यानी मंगलवार (3 दिसंबर 2024) को दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस अमित बंसल के सामने पेश किया गया, लेकिन उन्होंने खुद को इससे अलग कर लिया। केस की सुनवाई 9 दिसंबर को हो सकती है।

महिंद्रा ने कहा- विवाद की कोई गुंजाइश नहीं

महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा, ‘अपनी ब्रांडिंग में हमें कोई विवाद नहीं दिखता है, क्योंकि कंपनी का मार्क ‘BE 6e’ है न कि अकेला ‘6E’। यह इंडिगो के ‘6E’ से अलग है, जो एक एयरलाइन को रिप्रेजेंट करता है।

इसमें भ्रम की कोई गुंजाइश नहीं है। इसके अलावा दोनों की अलग स्टाइलिंग उनका अलग होना बाताती है। महिंद्रा एक सौहार्दपूर्ण समाधान खोजने के लिए इंडिगो के साथ चर्चा कर रही है।’

इंडिगो ‘6E’ कॉल साइन से ऑपरेट करता है

इंडिगो ‘6E’ कॉल साइन (नाम) से ऑपरेट करता है, जो इसकी ब्रांडिंग और पैसेंजर सर्विसेज का बेस है। इसके तहत एयरलाइन 6E प्राइम (सीट सिलेक्शन, प्रायोरिटी चेक-इन और स्नैक्स), 6E फ्लेक्स (फ्लेग्जिबल रिशेड्यूलिंग और कैंसिलेशन) और एडिशनल 6E-ब्रांडेड सर्विसेज जैसे प्रोडक्ट्स प्रोवाइड करती है।

इसमें एक्सट्रा बैगेज ऑप्शन और लाउंज एक्सेस शामिल हैं। एयरलाइन ने 2015 में कई ट्रेडमार्क कैटेगरी में ‘6E लिंक’ का रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें वह क्लास-9, क्लास-16, क्लास-35 और क्लास-39 के तहत प्रोवाइड की जाने वाली सर्विसेज में 6E का इस्तेमाल कर सकता है।

महिंद्रा ‘BE 6E’ को ट्रडमार्क कराना चाहती है

25 नवंबर को महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने क्लास 12 के तहत ‘BE 6E’ मार्क को रजिस्टर करने के लिए ट्रेडमार्क रजिस्ट्रार में एप्लिकेशन फाइल किया है। क्लास-12 में रजिस्टर हो जाने के बाद महिंद्रा को टू-व्हीलर्स को छोड़कर इलेक्ट्रिक और कंब्स्टन इंजन वाले व्हीकल्स के लिए ‘6E’ डेजिगनेशन का उपयोग करने का अधिकार मिल जाएगा।

महिंद्रा BE 6E, डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 26 नवंबर को भारतीय बाजार में दो ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक’ एसयूवी, XEV 9e और BE 6e को लॉन्च किया था। कंपनी ने अपने सब-ब्रांड्स एक्सईवी और बीई के बैनर तले दोनों इलेक्ट्रिक SUV को बनाया है।

ये महिंद्रा के इन-हाउस INGLO प्लेटफॉर्म पर डिजाइन की गई हैं, जो एक मॉड्यूलर स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर है, जिसे खास तौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए डिजाइन किया गया है।

500km से ज्यादा की रेंज और 6.7 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार का दावा

BE 6e पैक वन की कीमत 18.90 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है, जबकि XEV 9e पैक वन की कीमत आपको 21.90 रुपए एक्स-शोरूम पड़ेगी। दोनों मॉडल जनवरी 2025 में बाजार में आने वाले हैं।

डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी। कंपनी का दावा है कि दोनों कारों को फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलेगी और ये सिर्फ 6.7 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकेंगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!