
600 में से 487 बच्चे हुए थे उपस्थित, जिला कलेक्टर बोले- “पेपर कहीं कॉपी नहीं हुआ, AAO दीपक माथुर पर थी पेपर समय पर पहुंचने की जिम्मेदारी, जाम के कारण पेपर समय पर नहीं पहुंचे तो हुआ विरोध”, केंद्र के सीसीटीवी फुटेज किए गए चेक, भिवाड़ी एडीएम खजान सिंह को कलेक्टर ने दी जांच, दो केंद्रों पर पेपर देरी से पहुंचने और हंगामे के कारणों की करेंगे जांच
ढीकवाड़ के कमला कॉलेज में छात्रों ने किया था बहिष्कार, जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया केंद्र पर रहे 4 घण्टे मौजूद,प्रयास से छात्रों को द्वितीय पारी की परीक्षा दिला पाए, अविश्वास से घिर चुके अभ्यर्थियों ने कहा था पेपर पहले ही खुल गया था, ऐसे में जिला प्रशासन के सामने थी विश्वास जगाने की बड़ी चुनौती, आईजी हवासिंह घुमरिया, एसपी राममूर्ति जोशी, एडीएम खजान सिंह, एसडीएम मुकुट सिंह रहे मौजूद

Add Comment