Amit Shah: गृह मंत्री बनते ही एक्शन मोड में अमित शाह, NSG-NIA और ITBP समेत कई विभागों के प्रमुखों से किया वन-टू-वन
1
गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले अमित शाह को लगातार दूसरी बार केंद्रीय गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. 59 वर्षीय अमित शाह साल 2019 में पहली बार गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर उन्हें इसी विभाग का प्रभार सौंपा है.
2
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कई विभागों के प्रमुखों से मुलाकात की. गृह मंत्रालय के सीमा प्रबंधन सचिव डॉ. राजेंद्र कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं.
3
इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह से BPR&D के महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने उनसे मुलाकात की. साथ ही उन्हें अगले कार्यकाल के लिए बधाई दी.
4
सीआईएसएफ की महानिदेशक नीना सिंह ने अमित शाह से मुलाकात की और केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में दोबारा कार्यभार संभालने पर शुभकामनाएं दीं.
5
साथ ही आईटीबीपी के महानिदेशक राहुल रसगोत्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी.
6
एनएसजी के महानिदेशक नलिन प्रभात ने आज केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.
7
एनआईए के महानिदेशक सदानंद दाते ने आज केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें अगले कार्यकाल के लिए बधाई दी.
Add Comment