NATIONAL NEWS

APRO के पद बढ़ाने की मुहिम हुई तेज लामबंद हुए पत्रकार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से सहायक जनसंपर्क अधिकारी के 76 पदों पर निकाली गई भर्ती के तहत सोमवार को बेरोजगार पत्रकारों ने एपीआरओ के पद बढ़ाने की मांग को लेकर सीएम हाऊस के पास धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री आवास पर ज्ञापन सौपा।

इस दौरान राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने भी बेरोजगार पत्रकारों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि सहायक जनसंपर्क अधिकारी ही राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल तक ले जाता है, वह आमजन तक उन योजनाओं को लागू करवाने में काफी मददगार होता है इसलिए राज्य सरकार से अपील है कि सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पदों में 150 पदों की बढ़ोतरी कर बेरोजगार पत्रकारों को राहत प्रदान करें। इस दौरान संघर्ष समिति के पवन देव, सुशील चौधरी संगीता शर्मा ने बताया कि जब तक सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पदों में बढ़ोतरी नहीं होती है तब तक हमारा धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा और यह एक विशाल जन आंदोलन का रूप लेगा, अगर इस दौरान किसी भी प्रकार की क्षति होती है तो उसकी सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।साथ ही बेरोजगारों ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक संवेदनशील मुख्यमंत्री होने के साथ मीडिया फ्रेंडली भी है और हमे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री इस मामले में सकारात्मक रूख अपनाते हुए बेरोजगारों को राहत प्रदान करेंगे। बेरोजगारों की पीड़ा को समझते हुए एनएसयुआई के प्रदेशाध्यक्ष ने भी एपीआरओ के पद बढा़ने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा है। इससे पहले भी कई विधायक इसके पदों में बढ़ोतरी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख चुके है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!