NATIONAL NEWS

Assembly Elections 2023: चुनावी जंग में किस्मत आजमा रहे राज्यों के मंत्रियों का क्या हुआ?

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Assembly Elections 2023: चुनावी जंग में किस्मत आजमा रहे राज्यों के मंत्रियों का क्या हुआ?

मध्य प्रदेश में मंत्री प्रेम सिंह पटेल को हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे कई दिग्गजों को भी हार का सामना करना पड़ा है. प्रताप सिंह खाचरियावास, रघु शर्मा और गोविंद मेघवाल जैसे चर्चित चेहरों को हार का सामना करना पड़ा है.

Assembly Elections 2023: चुनावी जंग में किस्मत आजमा रहे राज्यों के मंत्रियों का क्या हुआ?

लोकसभा चुनाव से पहले 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से 4 के परिणाम जारी हो गए. इनमें से तीन राज्यों में भाजपा ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है.राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी फिर से सरकार बनाने जा रही है तो मध्य प्रदेश में पार्टी ने सत्ता पर अपनी पकड़ बरकरार रखी है.

हर बार की तरह इस बार भी चुनाव में कई बड़े उलटफेर हुए हैं. तीनों ही राज्यों के मंत्रियों को करारी हार का सामना करना पड़ा है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट से हार गए हैं. मंत्री प्रेम सिंह पटेल को हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे कई दिग्गजों को भी हार का सामना करना पड़ा है. प्रताप सिंह खाचरियावास, रघु शर्मा और गोविंद मेघवाल जैसे चर्चित चेहरों को हार का सामना करना पड़ा है. छत्तीसगढ़ में नंबर टू की हैसियत रखने वाले टीएस सिंहदेव भी नजदीकी अंतर से हार गए.वहीं राजस्थान की तारानगर सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को हार का सामना करना पड़ा है.

राजस्थान में इन मंत्रियों को मिली हार

प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, उपभोक्ता मामले विभाग केबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को सिविल लाइंस सीट से हार का सामना करना पड़ा है.

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा केकड़ सीट से चुनाव हार गए हैं.

आपदा प्रबंधन गोविंद मेघवाल खाजूवाला विधानसभा सीट से चुनाव हार गए.

विद्युत, आईजीएनपी, जल संसाधन मंत्री भंवर सिंह भाटी को कोलायत सीट से हार का सामना करना पड़ा.

डीग-कुम्हेर सीट से पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह चुनाव हार गए हैं.

महिला एवं बाल विकास विभाग कैबिनेट मंत्री और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ममता भूपेश भी सिकरी सीट से पराजित हो गई हैं.

शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला भी अपनी सीट नहीं बचा सके और उन्हें बीकानेर वेस्ट सीट से हार मिली है.

राज्य के स्वास्थ्य और राज्य उत्पाद शुल्क मंत्री परसादीलाल मीणा को भी लालसोट सीट से हार का सामना करना पड़ा है.

MP में मंत्री राजवर्धन सिंह और नरोत्तम मिश्रा हारे

प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट से हार गए हैं.

रहेली सीट से लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव चुनाव जीत गए हैं.

सुरखी सीट से राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जीत गए हैं.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग नरेला सीट से चुनाव जीत गए हैं.

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर सीट से चुनाव जीत गए हैं.

इंदौर की मऊ सीट पर पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने जीत हासिल की हैं.

बदनवार सीट से मंत्री राजवर्धन सिंह प्रेमसिंह दत्तीगांव चुनाव हार गए हैं. यहां से कांग्रेस के भंवर सिंह शेखावत को 2976 मतों के अंतर से जीत मिली.

पोहरी सीट से लोक निर्माण मंत्री सुरेश धाकड़ ने जीत हासिल की है.

छत्तीसगढ़ में बघेल कैबिनेट का क्या हाल

मंत्री टीएस सिंहदेव अंबिकापुर सीट से बीजेपी के राजेश अग्रवाल से हार गए हैं.

आरंग से शिवकुमार डहरिया बीजेपी के गुरु खुशवंत साहेब से हार गए हैंं

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी बीजेपी के ललित चंद्राकर से हार गए हैं

सीतापुर से मंत्री अमरजीत भगत बीजेपी के रामकुमार टोप्पो से हार गए हैं

कोरबा से जय सिंह अग्रवाल भी बीजेपी के लखनलाल देवांगन से हार गए हैं

साजा से रविंद्र चौबे भी बीजेपी के ईश्वर साहू से हार गए हैं

कवर्धा से मंत्री मोहम्मद अकबर की भी हालत खराब, बीजेपी के विजय शर्मा से हार गए हैं

कोंडागांव से मोहन मरकाम बीजेपी की लता उसेंडी से हार गए हैं

मंत्री उमेश पटेल खरसिया सीट से बीजेपी के महेश साहू से जीत गए हैं

कोंटा से कवासी लखमा सीपीआई के मनीष कुंजाम से जीत गए हैं.

डौंडी लोहारा से अनिला भेंडिया बीजेपी के देवलाल ठाकुर से जीत गए हैं

सक्ती सीट से विधानसभा स्पीकर चरणदास महंत बीजेपी के खिलावन साहू से जीत गए हैं.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!