
SBI के बजाय ज्यादातर सरकारी DEPOSIT जा रही AU बैंक में, SBI के बजाय बिल्कुल नए बैंक में हजारों करोड़ रुपए की सरकारी DEPOSIT पर एडवोकेट एसके सिंह ने उठाए सवाल ?, और इन 6 सवालों को लेकर एडवोकेट एसके सिंह लगा रहे हाईकोर्ट में PIL, 1. राज्य सरकार के विभिन्न विभागों एवं निगमों, बोर्डों के फंड्स को किन-किन बैंकों में जमा करवाया जा सकता है ?, 2. केंद्र सरकार से जुड़ी संस्थाओं से प्राप्त फंड्स को किन-किन बैंकों में जमा करवाया जा सकता है ?, 3- क्या SBI राज्य सरकार का सरकारी बैंक है या फिर कोई दूसरा बैंक भी इस श्रेणी में आता है ?, 4. क्या यह सही है कि राज्य सरकार द्वारा अपने विभागों/बोर्डों के लिए केंद्र से प्राप्त फंड्स को SBI, या दूसरे राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा करवाने के बजाय उसे एक छोटे एवं निजी बैंक AU को दिया जा रहा ?, 5. पिछले 3 वर्षों के दौरान AU बैंक में कितना DEPOSIT दिया गया और किन-किन अधिकारियों की सिफारिश पर हुआ ?, 6. AU बैंक के डूब जाने की स्थिति में राज्य सरकार और भारत सरकार के फंड्स की सुरक्षा के क्या उपाय है ?
Add Comment