जयपुर में महिला काव्य मंच की भव्य मासिक काव्य गोष्ठी सम्पन्न
जयपुर, 28 जुलाई 2024: महिला काव्य मंच जयपुर इकाई की मासिक काव्य गोष्ठी प्रदेश अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल के निवास पर एक भव्य आयोजन के रूप में सम्पन्न हुई। इस गोष्ठी की अध्यक्षता मकाम की वैश्विक सलाहकार डॉ. सुमन सखी दहिया ने की।
गोष्ठी में जयपुर इकाई की अध्यक्ष नम्रता शर्मा और इति शर्मा, मधु झुनझुनवाला अमृता, ललिता भोला, मीता जोशी, डॉ. कंचन सहित अनेक प्रमुख कवयित्रियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हर कविता ने साहित्य प्रेमियों को भावनात्मक यात्रा पर ले जाकर सराहना और सम्मान प्राप्त किया।
मकाम, एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जिसकी स्थापना डॉ. नरेश नाज ने की है। इस संस्था का उद्देश्य महिलाओं के साहित्यिक योगदान को सम्मानित करना और उनकी प्रतिभा को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना है।
गोष्ठी के अंत में सभी कवयित्रियों और साहित्य प्रेमियों ने एक-दूसरे को सराहा और आने वाले आयोजनों की प्रतीक्षा की। इस सफल आयोजन ने जयपुर की साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को एक नई ऊँचाई प्रदान की है।
Add Comment