बीकानेर। मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में एक युवती का शव घर में रस्सी से लटका मिला है। युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है, पुलिस की जांच जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुक्त प्रसाद थाना क्षेत्र में भैरूजी मंदिर के पास कमरे में युवती का फंदे से लटका शव मिला है। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस और खिदमतगार खादिम के शोएब भाई और असहाय सेवा संस्थान के मो. जुनैद, राजकुमार खड़गावत एम्बुलेंस लेकर मौक़े पर पहुँचे । युवती का नाम इश्प्रीत कौर बताया जा रहा है , सूत्रों की माने तो युवती पहले दस साल तक एक युवक जसराज तंवर के साथ लिव इन में रह रही थी अभी पिछले 3 वर्षों पहले ही उसने कोर्ट मैरिज की थी।युवती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर रही है ।
सूचना मिलने पर पुलिस थाने के अधिकारियों की निगरानी में शव को उतारकर पी बीएम अस्पताल पहुँचाया गया जहां पर डॉक्टरी मुआइना करवाने के बाद शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी तेजस्वनी गौतम घटनास्थल पर पहुंची युवती का शव अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल में भी लोगों की काफी भीड़ रही।
यहां सहयोग देने वालों में असहाय सेवा संस्थान के ताहिर हुसैन. अब्दुल सत्तार. रमजान भाई शामिल रहे।
Add Comment