GENERAL NEWS

शास्त्री नगर में “आवर फॉर नेशन” का विशेष सफाई अभियान – आयकर विभाग और समाज की अद्भुत एकजुटता

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


“पसीना बहा रहे हैं शहर के असली हीरो – स्वच्छता ही सेवा।”

शास्त्री नगर में “आवर फॉर नेशन” का विशेष सफाई अभियान – आयकर विभाग और समाज की अद्भुत एकजुटता

बीकानेर।आज शास्त्री नगर (सुराणा नर्सिंग होम के सामने) में “आवर फॉर नेशन” का सफाई अभियान एक यादगार दृश्य लेकर आया। पिछले रविवार की तुलना में आज का माहौल बिल्कुल अलग था।

आयकर विभाग ने अपने पूरे स्टाफ और अधिकारियों के साथ आकर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया। लगभग सभी अधिकारी मैदान में मौजूद रहे और उन्होंने सफाई को औपचारिकता न मानकर, पूरे समर्पण और मिशन भावना से काम किया। विभाग के युवा अधिकारियों ने जिस तरह पसीना बहाकर क्षेत्र को साफ़ किया, वह मिसाल कायम करता है।

विशेष कार्य-
वर्षों से उपेक्षित पड़ा बिजली ट्रांसफॉर्मर क्षेत्र पूरी तरह साफ किया गया। यह कार्य जोखिम भरा था क्योंकि ट्रांसफॉर्मर चालू था, पर आयकर विभाग के कर्मियों ने बड़ी जिम्मेदारी और सावधानी से इसे अंजाम दिया – जैसे वे करचोरी पकड़ने में करते हैं।

-स्थानीय समाज की सहभागिता
इस अभियान में शास्त्री नगर रेज़िडेंट्स सोसाइटी की सचिव श्रीमती शालिनी शर्मा की पहल पर स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में जुटे। शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राकेश रावत स्वयंसेवक की तरह मेहनत करते नज़र आए। प्रसिद्ध सर्जन डॉ. अजय श्रीवास्तव, जो हाल ही में गंभीर हादसे से उबरकर खड़े हुए हैं, भी पूरी ऊर्जा से सफाई में शामिल हुए।

-शहर के अनेक प्रबुद्ध हस्तिया शामिल
युवा उद्योगपति विश्वास सुराणा, व्यवसायी सुरेश गुप्ता, गजेंद्र सरीन, ईशान शर्मा,गुरमोहन सेठी,रमेश उपाध्याय, अरुण चम, डॉ विशाल मलिक,डॉ रेखा श्रीवास्तव, महेंद्र तिवारी , डॉ अजय श्रीवास्तव , सीए सुधीश शर्मा,मानक व्यास, सीए वसीम रज़ा, राकेश गुज्जर , विकास सुराणा , सुरेश गुप्ता , सुशील कुमार यादव , कपिला शर्मा, सोनी शर्मा, वंदना शर्मा , डॉ फारूक, बसंत राजू ड्रेसर,डॉ वृजेन्द्र त्रिपाठी,डॉ राकेश रावत अध्यक्ष शास्त्री नगर रेजिडेंस सोसायटी,शालिनी शर्मा सचिव ,सरोज खंडेलवाल उपाध्यक्ष ,मनोज जैन,सुरेश गुप्ता, नीरज रावत और कई अन्य गणमान्य नागरिक कंधे से कंधा मिलाकर काम करते दिखे।
आयकर विभाग से हनुमान प्रसाद शर्मा, खेम राज खरड़िया, बलदेव सहारन, मोहन भाटी, दिनेश कुमार, राजेंद्र सरस्वत, विकेश कुमार, यशराज गहलोत, आशीष पराशर, सुनीत कुमार, अंकुश बिश्नोई, भरत स्वामी, नरेंद्र ठक्कर, मुकेश पूनिया, शिव स्वामी, विमल, हरि, महेन्द्र रामावत शामिल थे.
आज का दृश्य ऐसा था जैसा अक्सर हम विदेशों में देखते हैं – जब समाज के प्रतिष्ठित लोग और सरकारी अधिकारी आम नागरिक की तरह देश सेवा में जुट जाते हैं।

-आज उन सभी के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं जिन्होंने पसीना बहाकर इस क्षेत्र को स्वच्छ बनाया।

“आवर फॉर नेशन” का यह प्रयास साबित करता है कि जब विभाग, समाज और नागरिक मिलकर आगे आते हैं तो बदलाव असंभव नहीं रहता।
आज का नज़ारा अलग था –
आयकर विभाग पूरा स्टाफ लेकर मैदान में उतरा, पसीना बहाकर सफाई को मिशन बनाया।
-स्थानीय निवासी भी साथ आए, श्रीमती शालिनी शर्मा की पहल सराहनीय रही।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!