GENERAL NEWS

महारानी कालेज में एनएसएस की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं के लिए आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर मेंASG नेत्र चिकित्सालय व मारवाड़ हॉस्पिटल की तरफ से आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य संबंधी जांच शिविर को रहा समर्पित।
महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों व नशा मुक्ति केंद्र नई किरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 7 दिवसीय विशेष शिविर में विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया।
प्रथम सत्र में शारीरिक शिक्षण के अंतर्गत प्रशिक्षक प्रीतम सेन के नेतृत्व में स्वयं सेविकाओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया,जिसके बाद शक्ति सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में छात्राओं ने ताईक्वांडों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। तत्पश्चात स्वयंसेविकाओं ने नाश्ता किया।
दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि डॉ परमजीत सिंह वोरा, प्रसिद्ध अर्थशास्त्री व बाफ़ना स्कूल के सीईओ ने ‘भारत की अर्थव्यवस्था में युवा शक्ति का योगदान’ विषय पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय नशा मुक्ति केंद्र नई किरण प्रभारी डॉ रविंद्र शर्मा ने महाविद्यालय में नई किरण केन्द्र की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को नशा मुक्त रहने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ नवदीप सिंह बैंस द्वारा स्वयंसेविकाओं तथा उपस्थित सदन को नशामुक्ति शपथ दिलाई गई। विशिष्ट अतिथि व वक्ता बरखा थानवी, आकाशवाणी, कार्यक्रम अधिकारी बीकानेर ने ‘युवा जीवन-शैली में नशे के दुष्प्रभाव तथा उनका निदान’ पर महत्त्वपूर्ण व्याख्यान दिया।
तीसरे सत्र में ASG नेत्र चिकित्सालय बीकानेर तथा मारवाड़ हॉस्पिटल बीकानेर की तरफ से आयोजित निशुल्क जांच शिविर का उद्घाटन किया गया, जिसमें मारवाड़ हॉस्पिटल से डॉ इमरान ख़ान, तंत्रिका व मनोरोग विशेषज्ञ, डॉ निशांत वर्मा, पेट,आंत,लीवर रोग विशेषज्ञ, डॉ अविनाश शर्मा, त्वचा,बाल,नाखून रोग विशेषज्ञ, डॉ शिवा मदान, शुगर,थॉयराइड,हार्मोन सुपर स्पेशलिस्ट, डॉ राहुल रॉय, कैंसर रोग विशेषज्ञ तथा नेत्र चिकित्सालय से डॉ मोहम्मद मुंतजीर पधारे। विशेषज्ञों ने स्वयं सेविकाओं को विभिन्न रोगों की पहचान तथा उनके निदान संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इनकी टीम में डॉ ललित भाटी, डॉ तरूण सोनी, डॉ तारिक कुरैशी, डॉ पवित्र शर्मा, डॉ कपिल चौहान, डॉ सलमान, डॉ हरेन्द्र, डॉ सलीम, डॉ सुनीता ने अपनी निःशुल्क सेवाएँ दी तत्पश्चात 220 स्वयंसेविकाओं ने ASG चिकित्सालय की तरफ से निशुल्क नेत्र जांच तथा मारवाड़ हॉस्पिटल की तरफ से हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, शुगर, थायराइड आदि रोगों संबंधी निशुल्क जांच का लाभ प्राप्त किया।
दोपहर के भोजन के पश्चात स्वयंसेविकाओं ने कार्यक्रम अधिकारियों के साथ महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई करके स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिया। संपूर्ण शिविर में चारों इकाइयों के प्रभारी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद कुमारी डॉ॰ हिमांशु कांडपाल डॉ सुनीता विश्नोई और डॉक्टर अंजू सांगवा उपस्थित रहे एवं स्वयंसेवकों को
निर्देशित किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!