GENERAL NEWS

बीकानेर में प्रसिद्ध गजल गायक श्री जगजीत सिंह की स्मृति में बनेगा म्यूजियम

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने इसके लिए जमीन आवंटन के दिए निर्देश

बीकानेर, 1 नवम्बर। प्रसिद्ध गजल गायक स्व. श्री जगजीत सिंह की स्मृति में बीकानेर शहर में म्यूजियम बनाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने शनिवार को जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि को इसके लिए जमीन आवंटित करने के निर्देश दिए हैं।

केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने कहा कि प्रसिद्ध गजल गायक श्री जगजीत सिंह के बचपन के 10 वर्ष बीकानेर में गुजरे। उनके पिता सरदार श्री अमर सिंह धीमान, तात्कालिक महाराजा गंगासिंह के शासन में सार्वजनिक निर्माण विभाग में ओवैशियर थे। इस कारण श्री जगजीत सिंह की प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर में ही हुई। उन्होंने कहा कि श्री जगजीत सिंह ने देश और दुनिया में बीकानेर एवं श्रीगंगानगर का नाम रोशन किया। आने वाली पीढ़ी को उनके योगदान की जानकारी रहे, इसे ध्यान रखते हुए बीकानेर में उनकी स्मृति में म्यूजियम बनाया जाएगा। जहां उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से सम्बंधित जानकारी संकलित की जाएगी।

केंद्रीय मंत्री ने इस म्यूजियम के लिए भूमि आवंटित करने के निर्देश जिला कलेक्टर एवं बीकानेर विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती नम्रता वृष्णि को दिए।

ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा ‘टूर दा थार’

केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने 23 नवंबर को होने वाले साइक्लिंग इवेंट ‘टूर दा थार’ की तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने बताया कि बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के साइकलिंग इवेंट ‘टूर दा थार’ का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत नौरंगदेसर से होगी। यह वही स्थान है, जहां वर्ष 2023 के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगवानी बीकानेर के सौ से अधिक साइकिल धावकों ने की थी।

श्री मेघवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम विश्व के मानचित्र पर बीकानेर को नई पहचान दिलाएगा। इसमें भारत सहित अन्य देशों के साइकिल धावक भी भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने टूर के प्रस्तावित मार्ग पर सड़क दुरुस्तीकरण के निर्देश दिए। साथ ही आयोजन से जुड़ी अन्य तैयारियों के लिए भी निर्देशित किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!