
बीकानेर।राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी के निर्देशन में पुलिस मोटर ड्राईविंग स्कुल बीकानेर के कार्यालय स्थित सभागार में बीकानेर, मेडता व डीडवाना न्यायक्षेत्र के न्यायिक अधिकारीगण की एक दिवसीय सेमीनार आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता माननीय न्यायाधिपति श्री सुदेश बंसल, जज राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा की गई। सेमीनार में तीनो न्यायक्षेत्र के न्यायिक अधिकारीगण द्वारा नई आपराधिक विधियों सहित दीवानी मामलो में विभिन्न स्तरो पर प्रस्तुत होने वाले विविध दीवानी प्रार्थना पत्रों से संबंधित प्रावधानों बाबत चर्चा की गई, जिसमें माननीय न्यायाधिपति द्वारा न्यायिक कार्यवाहियो के दौरान प्रकरण में संबंधित विधिक प्रावधानेोएवं नवीनतम न्यायिक निर्णयों को ध्यान में रखते हुए न्यायिक कार्यवाहियों निष्पादित किये जाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला एवं सेशन न्यायाधीश, बीकानेर श्री अश्वनी विज द्वारा माननीय न्यायाधिपति एवं सेमीनार में आए समस्त अधिकारीगण का स्वागत किया गया तथा अंत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीकानेर ने सेमीनार के सफल आयोजन व संचालन हेतु समस्त न्यायिक अधिकारीगण को धन्यवाद ज्ञापित किया।














Add Comment