GENERAL NEWS

फलौदी से आई मावे की गाड़ी को मुरलीधर व्यास कॉलोनी पर रोक कर 178 टीन संदिग्ध मावा पकड़ा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दीपावाली त्यौहार से पहले स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

3,382 किलो मावे से लिए 4 सैंपल, नमूनीकरण कार्रवाई एक और दिन रहेगी जारी

बीकानेर, 8 अक्टूबर। दीपावली के त्यौंहारी सीजन के मद्देनजर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान डॉ. टी. शुभमंगला के निर्देशानुसार 6 से 19 अक्टूबर 2025 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत बीकानेर जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए फलोदी से आए संदिग्ध 178 टीन मावा को पकड़कर नमूनीकरण शुरू किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर डॉ. पुखराज साध ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर तथा जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा करमीसर रोड, मुरलीधर कॉलोनी पर प्रातः 8 बजे फलोदी से आ रही एक पिक अप गाडी को रूकवाया गया। उक्त गाडी में 178 टिन पीपों में लगभग 3,382 किलोग्राम मावा भरा हुआ था। पिक अप को जब्त कर जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक कार्यालय पटेल नगर ले जाया गया। वहां पर पिक अप के वाहन चालक द्वारा बताये अनुसार फर्म वाईज पीपों को अलग-अलग करवाया गया। मौके पर चार फर्म के खाद्य कारोबारियों के उपस्थित होने पर कुल 4 नमूने लिये गये। शेष फर्म के खाद्य कारोबारकर्ताओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, परन्तु कोई भी खाद्य कारोबारकर्ता ने इसे स्वीकार नहीं किया और ना ही सैंपल हेतु पहुंचे। इन शेष टिनों को कोल्ड स्टोर में एक दिन के लिये रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
संबंधित मावा फर्म्स को गुरुवार सांय 3 बजे तक के लिये नमूना देने बाबत पाबंद किया गया है। नियत समय पर उपस्थित नहीं होने पर मावे को जनहित में नष्ट कराने की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। लिये गये नमूनों को जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर भिजवाया गया है। जांच रिर्पोट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उक्त कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा, भानू प्रताप सिंह, सुरेन्द्र कुमार तथा राकेश गोदारा शामिल थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!