GENERAL NEWS

एडवोकेट अनिल सोनी को मिला सामाजिक विधि सलाहकार सम्मान, स्वर्णकार समाज ने किया सम्मानित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बीकानेर के उभरते हुए युवा एडवोकेट अनिल सोनी को स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष महाराजा अजमीढ़ जयंती पर स्वर्णकार समाज में विधि के क्षेत्र में निरन्तर उत्कृष्ट कार्य करते हुए विभिन्न सामाजिक क्रिया कलापों में महती भूमिका निभाने और समाज के प्रत्येक कार्य में विधि विशेषज्ञ की भूमिका निभाने पर सामाजिक विधि सलाहकार के सम्मान से नवाजा गया है। एडवोकेट अनिल सोनी को यह सम्मान बीकानेर पूर्व के विधायक जेठानंद व्यास, नोखा के पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, घनश्याम सोनी आईआरएस, आंचलिक निदेशक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), राजस्थान, श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बीकानेर के अध्यक्ष मनीष कुमार लांबा,आर एस दिव्या सोनी,जोधपुर तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी, गौरव सोनी उपायुक्त देवस्थान विभाग बीकानेर, जयकिशन सोनी पुलिस निरीक्षक एवं रामकुमार सोनी अध्यक्ष कोटड़ी धाम के द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष लांबा ने कहा कि अनिल सोनी एडवोकेट ने विधि के क्षेत्र में कम अवस्था में जो पहचान बनाई वो काबिले तारीफ है इसके साथ ही अनिल सोनी बार एसोसिएशन बीकानेर में पिछले लंबे समय से मीडिया प्रभारी की भी भूमिका निभाते आ रहे हैं। हाल ही ही ये नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे बीकानेर डिविजन के पैनल एडवोकेट बने हैं। जिससे समाज का नाम रोशन हुआ है। आईआरएस घनश्याम सोनी ने कहा कि समाज द्वारा मिला सम्मान किसी जिम्मेदारी से कम नहीं है इससे समाज को आपसे ओर उम्मीदें बंधी हैं। सोनी को सम्मान मिलने पर बार काउंसिल सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा, बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष विवेक शर्मा, गोपाल सोनी एडवोकेट भीलवाड़ा, कैलाश डांवर, जैन कॉलेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षा निशा सोनी, ओमप्रकाश मौसूण,हरीकिशन कांटा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने खुशी जताई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!