GENERAL NEWS

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान उच्च शिक्षा जिला इकाई बीकानेर द्वारा प्रोफेसर सिंघल हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

निष्ठा और समर्पण की प्रतिमूर्ति थे जेपी सिंहल

Bikaner अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान उच्च शिक्षा बीकानेर जिले की इकाई की तरफ से दिवंगत प्रोफेसर जेपी सिंघल के लिए श्रद्धांजलि सभा रखी गयी। यह सभा डूंगर महाविद्यालय के संकाय संकुल कक्ष में रखी गई, जिसमें बीकानेर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के संगठन इकाइयों के निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने सहभागिता कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रोफेसर शशिकांत ने स्वर्गीय प्रोफेसर जे पी सिंघल के व्यक्तित्व के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि प्रोफेसर सिंघल निष्ठा एवं समर्पण की साक्षात्प्रतिमूर्ति थे। इसी का परिणाम है कि प्रारंभिक सेवाकाल निजी महाविद्यालय से प्रारम्भ कर राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष पद तक पदासीन हुए। प्रोफेसर सिंघल ने राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति की पद का भी निर्वहन किया, और राष्ट्रीय स्तर पर अनेकानेक सम्मानों से विभूषित हुए।
डूंगर महाविद्यालय के संकाय संकुल कक्ष में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रोफेसर उज्ज्वल गोस्वामी, बीकानेर विभाग के सह संयोजक प्रो हेमेंद्र अरोड़ा, सहायक निदेशक महाविद्यालय शिक्षा क्षेत्रीय कार्यालय बीकानेर प्रोफेसर प्रो. पुष्पेन्द्र सिंह, जिला सचिव डॉ॰ नरेन्द्र कुमार तथा जिला अध्यक्ष श्री तेज करण चौहान, डॉ॰ एमडी शर्मा, इकाई सचिव डॉ॰ मधुसूदन शर्मा, महारानी कॉलेज इकाई सचिव डॉ॰ राधा सोलंकी तथा अन्य संकाय सदस्यों ने पुष्पांजलि देकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की गई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!