बीकानेर।,अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की 12 जनवरी 2026 को जयपुर में कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के समर्थन में चेतावनी महारैली को सफल बनाने के लिए सम्पर्क अभियान तेज,
रैली को सफल बनाने के लिए शिक्षक नेता आनंद पारीक के नेतृत्व में शुक्रवार को कर्मचारी नेताओं ने जिला कलेक्ट्रेट , तहसील, उपखंड अधिकारी,रसद अधिकारी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, चुनाव, पेंशनर कार्यालयों में सम्पर्क कर कर्मचारियों से रैली में भाग लेने की अपील की ।
जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज लेघा ने बताया कि सात संकल्पों में पदोन्नति विसंगति दूर करवाना एवं 8, 16, 24, 32 वर्ष की सेवा पर चयनित वेतनमान, वेतन विसंगति दूर करवाना व केंद्र के समान पे लेवल, पुरानी पेंशन योजना की सुरक्षा, संविदा एवं मानदेय कार्मिकों का नियमितीकरण, पारदर्शी स्थानांतरण नीति जारी करवाना व तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण, निजीकरण पर रोक लगाने व कर्मचारियों के मान, सम्मान व स्वाभिमान की सुरक्षा शामिल है। सोमवार को सम्पर्क दल में आनंद पारीक, रेवंतराम गोदारा, यतीश वर्मा, पूर्ण सिंह, रामदयाल, हुक्माराम झोरड़,मकबूल अहमद आदि कर्मचारी नेता शामिल थे।
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारा 12 जनवरी को चेतावनी रैली के लिए संपर्क अभियान तेज…












Add Comment