
बीकानेर। बाल विकास परियोजना अधिकारी, लुनकरणसर में आज मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देषानुसार ’बहनो का सुरक्षा-सम्मान पर्व’ अभियान के तहत ’’ आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस’’ कार्यक्रम का आायोजन किया गया ।
उपखंड अधिकारी लुनकरणसर दयानंद रूयल और विनोद कुमार तहसीलदार, लुनकरणसर मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित हुए। कार्यक्रम के तहत कार्यालय की समस्त 323 मानदेयकर्मीयों को मिठाई का वितरण किया गया इससे पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणानुसार 501 रूपये की राषि (राखी उपहार) मान देय कर्मीयों के खाते में दिनांक 05.08.2025 को सीधे स्थानातंरित की गई।
कार्यक्रम की शुरूआत में श्रीमान उपखंड अधिकारी द्वारा मानदेयकर्मियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबध में जानकारी दी गई।
इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकरी निर्मला दूबे द्वारा समाज में पोषण की जागरूकता के लिए सभी कार्मिको को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षक गीता देवी, मंजू चांगरा, ताराबाला पंवार, अमृतपाल कौर और सुलोचना कुमारी कार्यालय स्टाफ देवेन्द्र कुमार कम्बोज सहायक लेखाधिकारी, अमरपुरी, आनंद सिंह, वरिष्ठ सहायक, रेखाराम, भावना गिल्होत्रा और जोगिदंर ने भाग लिया।
Add Comment