GENERAL NEWS

एंटी नारकोटिक्स व एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की शाखा का बीकानेर में शीघ्र होगा गठन…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


2026 में नई ऊंचाइयों को छुएगा बीकानेर : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा

बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि पिछले दो वर्षों में जिले में विकास के अनेक कार्य हुए हैं और आने वाला वर्ष 2026 बीकानेर के लिए पूरी तरह बदलाव का वर्ष साबित होगा। उन्होंने यह बात कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।
उन्होंने बताया कि म्यूजियम सर्किल पर 125 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की डीपीआर तैयार हो चुकी है। वहीं कोटगेट और सांखला अंडरब्रिज के कार्य आगामी छह महीनों में पूरे कर लिए जाएंगे। 55 करोड़ रुपये की लागत से बन रही कबीर वाटिका जिले के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। शहर में शीघ्र ही इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन शुरू होगा तथा लगभग 4 हजार नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। एक ही छत के नीचे सभी सरकारी कार्यालयों की सुविधा देने के उद्देश्य से मिनी सचिवालय का प्रस्ताव भी जल्द भेजा जाएगा।
मंत्री ने कहा कि यह पहली बार है जब प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 15-15 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। मार्च तक शहर की अधिकांश सड़कों के कार्य पूरे हो जाएंगे। शहर के प्रमुख चौराहों को सुधारने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे दिए गए हैं। सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों को ड्रेस में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं और आमजन से भी अपील की गई है कि सड़क पर कचरा न फेंकें।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के सहयोग से बीकानेर विकास प्राधिकरण (बीडीए) की स्थापना की गई, जिसकी नई बिल्डिंग से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। शहर के नियोजित विकास के लिए नई कॉलोनियां भी बसाई जा रही हैं।
सोलर परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए श्री गोदारा ने कहा कि सोलर के चलते किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है, जिससे कृषि कार्य आसान हुए हैं और युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत करोड़ों पौधे लगाए गए हैं। मूंगफली खरीद को लेकर पहली बार 42 खरीद केंद्र स्थापित किए गए, जहां 72 हजार 512 टोकन जारी किए गए हैं। अब तक 10 हजार 838 टोकन की तुलाई हो चुकी है और यह प्रक्रिया अगले दो माह तक जारी रहेगी।
पर्यटन और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भी बीकानेर तेजी से आगे बढ़ रहा है। दिल्ली से वंदे भारत ट्रेन और नियमित एयर कनेक्टिविटी शुरू हो चुकी है। भारतमाला परियोजना के माध्यम से बीकानेर अब सीधे गुजरात और पंजाब से जुड़ गया है।
खाद्य मंत्री ने कहा कि बीडीए और नगर निगम में वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थ कार्मिकों को बदले जाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आमजन के जायज कार्यों में अनावश्यक अड़चन न आए। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी जोर देते हुए कहा कि यदि कहीं कमी नजर आए तो आमजन और मीडिया प्रशासन तक बात पहुंचाएं।
उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले डेढ़ वर्ष में नालियों, पाल टूटने और खराब सड़कों से जुड़ी समस्याएं काफी हद तक समाप्त हो जाएंगी। साथ ही कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए बीकानेर में शीघ्र ही एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष तथा बीडीए आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता भी उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!