
बीकानेर। हनुमानगढ़ में 10 से 12 जुलाई को आयोजित पहली ओपन स्टेट तीरंदाजी प्रतियोगिता में सार्दुल क्लब के तत्वाधान में 720 आर्चरी अकैडमी का शानदार प्रदर्शन रहा जिसमे हिमाद्रिका पांडेय ने स्वर्ण, विहान खत्री ने रजत, तुष्य टाक ने कांस्य व मयंक शर्मा ने भी काँस्य पदक पर निशाना साधा, इस हेतु इनके कोच मुकेश सुथार, राम स्वामी ने बधाई दी साथ ही सार्दुल क्लब के अध्यक्ष हनुमान सिंह राठौड़, सचिव एम.पी. सिंह सोईंन,खेल कार्यकारणी सदस्य विनय प्रताप सिंह बीका, राजेंद्र स्वामी व अजय सिंह भटनागर ने स्टेट में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु उज्जवल भविष्य की कामना की
Add Comment