
सेवा भारती जयपुर द्वारा आदर्श विद्या मंदिर में बसंत पंचमी उत्सव, बच्चों को मिली शिक्षा, संस्कार और सेवा की प्रेरणा
जयपुर।
श्री सिद्धा महिला समूह, सेवा भारती जयपुर के तत्वावधान में आदर्श विद्या मंदिर, राजा पार्क में बसंत पंचमी का पर्व पूरे उल्लास और सामाजिक सरोकारों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सुंदर प्रार्थना एवं देशभक्ति गीतों से हुआ, जिससे वातावरण भक्तिमय और प्रेरणादायी बन गया।
इस अवसर पर समूह की को-ऑर्डिनेटर डॉ. दिव्या वालिया ने बच्चों को एक मधुर एवं आकर्षक एक्शन गीत करवाया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आनंदित हुए। स्वास्थ्य विषय पर चर्चा करते हुए डॉ. राजवीर आर्य ने बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। वहीं सेवा भारती से राधेश्याम जी ने समाज के प्रति दायित्वों की जानकारी देते हुए बच्चों को संस्कारवान एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में को-ऑर्डिनेटर डॉ. राकेश कालरा ने सभी अतिथियों, विद्यालय प्रबंधन एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं। इसके पश्चात समूह द्वारा मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या का सम्मान किया गया। साथ ही अभावग्रस्त क्षेत्र में रहने वाले बच्चों के माता-पिता को कंबल वितरित किए गए। विद्यार्थियों को स्वेटर, सॉक्स, लोअर सहित मिष्ठान का वितरण भी किया गया। वितरण कार्य में डॉ. प्रतिमा, मुस्कान, दिशा, श्वेता एवं प्रिया का सराहनीय सहयोग रहा।
विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना ने सेवा भारती एवं श्री सिद्धा महिला समूह के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं संस्कारात्मक कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम उपरांत समूह के सदस्यों ने एक अलग स्थान पर बैठकर अपनी नियमित बैठक आयोजित की। बैठक में को-कोऑर्डिनेटर डॉ. दिव्या वालिया ने आय-व्यय का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इसके बाद डॉ. राकेश कालरा ने आगामी सेवा कार्यों में सभी सदस्यों से सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। बैठक को रोचक बनाते हुए मुस्कान ने एक सुंदर खेल खिलवाया, वहीं डॉ. कुमुद ने मधुर गीत की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
बसंत पंचमी के इस आयोजन ने बच्चों में न केवल उत्साह और आनंद भर दिया, बल्कि सेवा, संस्कार और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी मजबूत किया।












Add Comment