GENERAL NEWS

रमक झमक में भैरव अष्टमी महोत्सव मंगल वार सेपोस्टर का विमोचन हुआ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। बारह गुवाड़ चौक स्थित रमक झमक परिसर में भैरवाष्टमी महोत्सव मनाया जायेगा।
राधे ओझा ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव मंगलवार को शुरू होगा। इस दौरान रमक झमक के अध्यक्ष भैरव साधक प्रहलाद ओझा ‘भैरूं’ एवं पंडित लक्ष्मण पुरोहित द्वारा भैरव नाथ की पूजा अर्चना की जाएगी दो दिवसीय आयोजन में भैरव स्तोत्र,अभिषेक,अंग पूजन,पुष्प अर्चन,चालीसा पाठ,स्तुति वंदना,दीपमाला की जायेगी। यज्ञ में भैरव मंत्रों से विशिष्ट आहुतियां दी जायेगी तथा भजन संकीर्तन होगा।
ओझा ने बताया कि रमक झमक की ओर से भैरव महोत्सव के पोस्टर का विमोचन नवलेश्वर मठ के अधिष्ठाता योगी शिव सत्यनाथ महाराज, रमक झमक के अध्यक्ष भैरव साधक प्रहलाद ओझा ‘भैरूं’,पुजारी रामजी पुरोहित,समाज सेवी सोहन महाराज उपाध्याय, कंवर लाल,दाऊलाल ओझा एवं प्रेमरतन छंगाणी ने किया ।इस अवसर पर योगी शिव सत्यनाथ महाराज ने कहा कि रमक झमक संस्थान जहां एक ओर सामाजिक चेतना के लिए परकोटे में जानी जाती हे वहीं आध्यात्मिक चेतना एवं जागृति के लिए भी ऐसे आयोजन करती है जिसकी प्रशंसा की जानी चाहिए ।महाराज श्री ने कहा कि इस दिन भैरव मंदिरों में पूजन श्रंगार के साथ सजावट व रोशनी करनी चाहिए। प्रहलाद ओझा ‘भैरूं’ ने कहा कि भैरवनाथ विशेष रूप से भय को हरने वाले देव है। कलयुग में भैरवनाथ शीघ्र फल देने के लिए भी जाने जाते है, अगर कोई झूठे मुकदमे में फंसे हे,कोई अज्ञात भय है तो उसके निराकरण के लिए भैरव अष्टमी को भैरवनाथ को इमरती भोग लगाकर ध्वजा लहरानी चाहिए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!