GENERAL NEWS

मकर संक्रांति व लोहड़ी पर भारत विकास परिषद मीरा शाखा का भव्य सांस्कृतिक आयोजन…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मकर संक्रांति व लोहड़ी पर भारत विकास परिषद मीरा शाखा का भव्य सांस्कृतिक आयोजन

पार्क पैराडाइस में उल्लास, संस्कृति और सहभागिता का अद्भुत संगम

बीकानेर। भारत विकास परिषद – मीरा शाखा द्वारा मकर संक्रांति एवं लोहड़ी के पावन अवसर पर पार्क पैराडाइस 11 जनवरी 2026 की संध्या में एक भव्य, रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मीरा शाखा संरक्षिका ऋतु मित्तल ने बताया कि यह आयोजन पारंपरिक उत्साह, सांस्कृतिक रंगों और संगठनात्मक एकता का सुंदर उदाहरण बना।

कार्यक्रम में परिषद् के सदस्यों एवं उनके परिवारजनों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। पारंपरिक वातावरण, आकर्षक साज-सज्जा, स्वादिष्ट भोजन, मनोरंजक खेलों एवं मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोहड़ी पर्व की सांस्कृतिक छटा ने पूरे वातावरण को उल्लास और आनंद से भर दिया।

इस सफल आयोजन के लिए श्रीमती शशि चुग, डॉ. दीप्ती, श्रीमती ऋतु मित्तल, श्रीमती छवि गुप्ता वाहल, श्रीमती रजनी कालरा, श्रीमती हेमा सिंह, श्रीमती रतन गुप्ता एवं उनकी समस्त समर्पित टीम का विशेष योगदान रहा, जिनके सहयोग से कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रजनी कालरा जी एवं श्रीमती हेमा सिंह जी द्वारा अत्यंत प्रभावशाली, सहज एवं व्यवस्थित ढंग से किया गया, जिसकी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में आयोजित किए गए मनोरंजक एवं रचनात्मक गेम्स ने भी सभी उपस्थित जनों को विशेष रूप से आकर्षित किया और आयोजन को और अधिक जीवंत बना दिया।

साथ ही पार्क पैराडाइस के समस्त कर्मचारियों द्वारा प्रदान किया गया उत्कृष्ट सहयोग भी आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण रहा। परिषद् के सभी सदस्यों की सक्रिय सहभागिता, अनुशासन और सामूहिक प्रयासों से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं स्मरणीय बन सका।
कार्यक्रम में सभी सदस्यों द्वारा पारंपरिक परिधान में महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किए गए जो इतने आकर्षक थे कि आँखे उनसे हटती ही नहीं थी ।
कार्यक्रम के अंत में मीरा शाखा की ओर से सभी सहयोगकर्ताओं, आयोजकों एवं उपस्थित सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के संस्कारपूर्ण एवं सामाजिक आयोजनों के निरंतर आयोजन का संकल्प लिया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!