GENERAL NEWS

भारत विकास परिषद, उत्तर–पश्चिम क्षेत्र की क्षेत्रीय “भारत को जानो” प्रतियोगिता बीकानेर में सम्पन्न

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।भारत विकास परिषद, उत्तर–पश्चिम क्षेत्र द्वारा आयोजित क्षेत्र स्तरीय “भारत को जानो” प्रतियोगिता का भव्य आयोजन रविवार को जिला उद्योग केंद्र, बीकानेर में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के सात प्रांतों से जूनियर एवं सीनियर वर्ग की कुल 14 टीमों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपने सामान्य ज्ञान, तकनीकी दक्षता और आत्मविश्वास से सभी को प्रभावित किया।

प्रतियोगिता परिणाम
वरिष्ठ वर्ग में प्रथम: राजस्थान पश्चिम प्रांत — रा.उ.मा. विद्यालय, वीदों की ढाणी (वीडीआर बाड़मेर शाखा),
द्वितीय- राजस्थान दक्षिण–पूर्व प्रांत — युग निर्माण सेक. स्कूल, छीपा बड़ौद एवं तृतीय स्थान राजस्थान मध्य प्रांत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, अजमेर ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार कनिष्ठ वर्ग में प्रथम: राजस्थान उत्तर–पूर्व प्रांत के रथ इंटरनेशनल स्कूल, बहरोड़ की टीम ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान राजस्थान मध्य प्रांत — सेंट्रल एकेडमी स्कूल, भीलवाड़ा ने एवं तृतीय स्थान राजस्थान पूर्व प्रांत के किड्स केयर स्कूल, गंगापुर सिटी ने हासिल किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय गतिविधि संरक्षक संस्कार डॉ. त्रिभुवन शर्मा ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. अभिरंजन गर्ग, आईपीएस अनुष्ठा कालिया तथा समाजसेवी मनोज बजाज उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय पर्यवेक्षक संदीप वाट्स, क्षेत्रीय महासचिव सीए संदीप बाल्दी, संयुक्त महासचिव जगदीश शर्मा, राष्ट्रीय गतिविधि सदस्य संस्कार मुकेश लाठी, क्षेत्रीय संयोजक संस्कार विनोद सेन तथा क्षेत्रीय महिला सहभागिता संयोजक श्रीमती शशि चुग की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ मां भारती व प्रेरणापुंज स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रवज्ज्लन तथा राष्ट्रगीत वंदे मातरम के गान से हुआ। उद्धाटन सत्र के उपरांत सातों प्रांतों से पहुँचे प्रतिभागियों के बीच भारत दर्शन, उदयमान भारत, नवनीत भारत, विज्ञान की उड़ान, ज्ञान का पंच सूत्रधम समाधान तथा मास्टर स्ट्रोक (रैपिड फायर) जैसे विविध राउंड्स के माध्यम से ज्ञान, विवेक एवं आत्मविश्वास की परीक्षा ली गई। प्रतियोगिता की तकनीकी टीम में दलपत सिंह राठौड़, अमित सोनी एवं कैलाश आचार्य ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अतिथियों द्वारा विजेता टीमों सहित सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन हेतु बीकानेर मुख्य शाखा द्वारा आवास, परिवहन, भोजन, उपहार एवं कार्यक्रम स्थल की सभी व्यवस्थाएँ अत्यंत उत्कृष्ट रूप से की गईं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजस्थान उत्तर प्रांत के प्रांतीय संरक्षक एवं कार्यक्रम संयोजक रितेश अरोड़ा, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दीप्ति वाहल, महासचिव डॉ. संजय जिंदल, वित्त सचिव पुरुषोत्तम सोनी, प्रांतीय संयोजक संस्कार रामकुमार शर्मा, प्रांतीय संयोजक महिला श्रीमती छवि गुप्ता, श्रीमती हेमा दाधीच, नीरज खत्री, धीरज सचदेवा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया। तकनीकी सहयोग में शरद कुमार का विशेष योगदान उल्लेखनीय रहा। सामूहिक राष्ट्रगान से प्रतियोगिता का समापन हुआ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!