GENERAL NEWS

भूमिका यादव एवं डॉ. श्रेया थानवी का सीबीएसई द्वारा लीड फैसिलिटेटर में चयन…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


सीबीएसई की ओर से चुनिंदा शीर्ष प्राचार्यों का चयन लीड फैसिलिटेटर के रूप में किया गया है इस प्रतिष्ठित चयन प्रक्रिया में बीकानेर की भूमिका यादव एवं डॉ श्रेया थानवी का चयन बीकानेर और राजस्थान के लिए गौरव का क्षण।
CBSE द्वारा देशभर से केवल कुछ चुनिंदा शीर्ष प्राचार्यों का चयन लीड फ़ैसिलिटेटर के रूप में किया गया है। इस प्रतिष्ठित चयन प्रक्रिया में बीकानेर की दो बेटियाँ — सुश्री भूमिका यादव एवं डॉ श्रेया थानवी — का चयन हुआ है।
सुश्री भूमिका यादव बीकानेर की बेटी हैं। और वर्तमान में गुजरात में कार्यरत हैं। इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत वे बीकानेर एवं राजस्थान के लिए भी अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगी, जो शहर के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। डॉ श्रेया, महेश्वरी पब्लिक स्कूल से संबद्ध हैं और शिक्षा के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए जानी जाती हैं।इस महत्वपूर्ण भूमिका में वे राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी तथा राज्यभर में कौशल शिक्षा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शिक्षकों और मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण प्रदान करेंगी।
यह उपलब्धि न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि बीकानेर और संपूर्ण राजस्थान के लिए गर्व का विषय है।#बीकानेर की बेटियाँ, #राजस्थान की पहचान।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!