GENERAL NEWS

बीकानेर कला महोत्सव: तीनों दिन होंगे बच्चों के लिए ख़ास, आर्ट मेले में नहीं रहेगा कोई भी कलाकार वंचित, 70 कार्यक्रम देखने जमकर आएंगे लोग, पढ़ें ख़बर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। बीकानेर कला महोत्सव सीजन-2 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। 6, 7 व 8 जनवरी को गंगाशहर के जैन कॉलेज ग्राउंड में एक साथ कला, साहित्य व संस्कृति की करीब 70 गतिविधियां देखने को मिलेगी। यह आयोजन प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात्रि दस बजे तक चलेगा। रंगत फाउंडेशन के संस्थापक रोशन बाफना ने बताया कि कला महोत्सव में आर्ट एंड कल्चर फेयर, ट्रेड फेयर, फूड फेयर भी होगा। यहां इतने अधिक कार्यक्रम होंगे कि भीड़ भी जमकर होगी। बच्चों के लिए यहां तीनों दिन जादू शो, कठपुतली शो, ट्रेडिशनल गेम्स का खिळखोलिया ग्राउंड, गेम्स जोन आदि होंगे। तो वहीं दिनभर में 31 प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। इस महोत्सव में कला, साहित्य व संस्कृति से जुड़े हर व्यक्ति को अवसर देने का प्रयास किया गया है। मेगा सन लाइट शो के अतिरिक्त प्रतिदिन शाम को मेगा मून लाइट शो होंगे। यह शो अपने आप में विशिष्ट होंगे, क्योंकि हर शो में कला साहित्य व संस्कृति के अलग अलग रंग देखने को मिलेंगे।
बता दें कि यहां होने वाला आर्ट एंड कल्चर फेयर, फूड व ट्रेड फेयर भी विशिष्ट होगा, क्योंकि यहां छोटे बड़े 70 कार्यक्रम होने हैं। ख़ास बात यह है कि आर्ट फेयर में किसी भी कलाकार या हैंडीक्राफ्ट मेकर को वंचित नहीं रखा जाएगा।
व्यवस्था समिति से जुड़े विजय बोथरा ने बताया कि तीनों दिन होने वाले सभी कार्यक्रमों में सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक निशुल्क एंट्री होगी। वीआईपी पास की भी अलग से व्यवस्था रहेगी। बता दें कि इस महोत्सव के ब्रांड एंबेसडर पद्मश्री कालूराम बामनिया, खेल विभाग के शासन सचिव नीरज के. पवन, नागौर एसपी मृदुल कच्छावा, सुरेंद्र नगर, गुजरात एसपी प्रेमसुख डेलू, इन्कमटैक्स मुंबई के उपायुक्त विजयपाल बिश्नोई, आईएएस परी विश्नोई, कल्चरल आइकन व मोटिवेटर मिस मूमल गरिमा विजय, कवि स्वयं श्रीवास्तव व कवियित्री मनु वैशाली हैं।
रोशन बाफना ने बताया कि मिसेज जैसलमेर मरुधर राठौड़, मिसेज जैसलमेर तरुणा चारण, नीतू बाईसा, मिसेज राजस्थान ट्रेडिशनल चारू अग्रवाल, मिस्टर राजस्थान ट्रेडिशनल प्रशांत वर्मा, श्रीकृष्ण चंद्र पुरोहित, राकेश किराड़ू, सुधा आचार्य, राजकुमारी व्यास, अरुणा सोनी, सोनू त्रिपाठी, कुशल बाफना, नीलम कुंपावत, कमल नाथावत, प्रीति बाला जोशी, निधि गहलोत, प्रीति पड़िहार, सरिता फंडन, शोभा सुथार, अलका पारीक, मीनाक्षी कल्ला, देवयानी, अनुराधा सोनी, मीनाक्षी पुरोहित, दिव्या सुथार, मनीतोष गहलोत, वीना सेन, शांति ओझा, भावना खड़गावत, खुशी हर्ष, खुशी गहलोत, वूशु प्लेयर खुशी गहलोत, कीर्ति बिस्सा, मालविका पारीक, विपिन पुरोहित, सुनील रंगा, राजेश स्वामी, लक्ष्मी पंवार, प्रेमसिंह राजपुरोहित, मोहित पुरोहित, चिराग सोलंकी, इशिता कंवर, कुशाल शर्मा, खुशी जावा, शालू गहलोत, सीमा पुरोहित, विकास शर्मा, नरेश खत्री, सुनील शर्मा, मीनाक्षी कुमावत, हितेश छाजेड़, मयंक सेठिया, हनी माथुर, पद्मा भाटी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता महोत्सव की तैयारियों में लगे हुए हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!