बीकानेर।बीकानेर के भाजपा नेताओं ने मंगलवार को अजमेर में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी श्रीमती इंदिरा देवनानी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेकर दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मंगलवार को अजमेर के पुष्कर रोड स्थित ऋषि घाटी मोक्ष धाम में इंदिरा देवनानी का अंतिम संस्कार किया गया।
इस अवसर पर बीकानेर से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला उपाध्यक्ष किशनलाल मोदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष और जेडआरयूसीसी सदस्य नरसिंह सेवग ने अजमेर पहुंचकर अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया एवं विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की।
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा भी अन्तिम संस्कार में सम्मिलित हुए।









Add Comment