GENERAL NEWS

बीकानेर को मिला रंगों का नया पता – “कलर आइडियाज़ विद एशियन पेंट्स”…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अब बीकानेर में वर्चुअल इंटीरियर डेकोरेशन और एक्सक्लूसिव कलर पैलेट्स की सुविधा, बीकानेर में एशियन पेंट्स का प्रीमियम शोरूम “कलर आइडियाज़” का शुभारंभ

बीकानेर, 17 जुलाई . धीरज ट्रेडिंग कंपनी ने बीकानेर में अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित, एशियन पेंट्स के प्रीमियम उत्पादों से भरपूर एक डिज़ाइनर शोरूम लॉन्च किया है, जो वर्चुअल इंटीरियर डेकोरेशन, एक्सक्लूसिव कलर पैलेट्स और लाइव डेमो जैसी आधुनिक सुविधाओं के साथ शहरवासियों को एक नया अनुभव प्रदान करेगा। “कलर इतिहास” के अंतर्गत देशभर के चुनिंदा डिज़ाइनर्स द्वारा तैयार की गई हाई-एंड रेंज, सब्यसाची द्वारा सुझाए गए रंग संयोजन और वॉल फिनिशिंग के ट्रेंड्स को समेटे यह शोरूम बीकानेर में पेंटिंग और होम डेकोर का नया डेस्टिनेशन बनने जा रहा है।

वल्लभ गार्डन स्थित संस्कार स्कूल के सामने, Y-1/Y-2 में धीरज ट्रेडिंग कंपनी के द्वारा एशियन पेंट्स के विशिष्ट शोरूम श्रृंखला “कलर आइडियाज़ विद एशियन पेंट्स” का भव्य शुभारंभ बुधवार, 16 जुलाई 2025 को किया जा रहा है। धीरज ट्रेडिंग कंपनी के धीरज जम्भ ने बताया कि इस शोरूम में एशियन पेंट्स की प्रीमियम रेंज जैसे पेंट, टेक्सचर, वॉलपेपर, वुड फिनिशेज, वॉटरप्रूफिंग सॉल्यूशंस और पेंटिंग सर्विसेज को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया है। शुभारंभ के अवसर पर एशियन पेंट्स कंपनी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी विशेष रूप से बीकानेर पधार रहे हैं। यह शोरूम न केवल उत्पादों की बिक्री का केंद्र है, बल्कि ग्राहकों को इंटीरियर डेकोरेशन के लिए वर्चुअल टूर, लाइव डेमो, और डिज़ाइनर इंस्पायर्ड सेटअप्स के जरिए एक अनूठा अनुभव भी प्रदान करेगा। यहां बीकानेर और राजस्थान के रंग-रूप और सांस्कृतिक जुड़ाव को ध्यान में रखते हुए सब्यसाची द्वारा सजेस्ट की गई कलर पैलेट भी उपलब्ध है। एशियन पेंट्स की इस पहल के अंतर्गत “कलर इतिहास” के जरिए देशभर के चुनिंदा डिज़ाइनर्स द्वारा तैयार की गई ₹1 लाख से अधिक की हाई-एंड रेंज भी यहां प्रदर्शित की गई है। बीकानेरवासियों को अब आधुनिक तकनीक, डिज़ाइन ट्रेंड्स और वर्ल्ड-क्लास फिनिशेज़ का अनुभव एक ही छत के नीचे मिलेगा। यह शोरूम बीकानेर में इंटीरियर डेकोरेशन और होम मेकओवर की दिशा में एक नई शुरुआत को दर्शाता है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!