
राष्ट्रीय शिक्षा नीति की अनुरूप बीटीयू परीक्षा प्रणालियों की सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर अग्रसर : प्रो.अखिल रंजन गर्ग, कुलगुरु
बीकानेर, 15 जुलाई, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न 4 परीक्षाओ के परीक्षा परिणाम परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश जोशी द्वारा घोषित किए गए। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया की घोषित परिणामों की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। घोषित 4 परीक्षा परिणामों के अन्तर्गत बी.टेक आठवें सेमेस्टर (बैक) पुनर्मूल्यांकन परीक्षा जून-2025, एमबीए, एमबीए (डीएम), एमबीए (एबीएम) तृतीय सेमेस्टर (मैन/बैक) परीक्षा दिसंबर-2024, एम.टेक (डीसी,पीएस) चतुर्थ सेमेस्टर मुख्य परीक्षा जून-2020, एम.टेक (पीई) चतुर्थ सेमेस्टर मुख्य परीक्षा जून-2023 के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं।
इस अवसर पर कुलगुरु प्रोफेसर अखिल रंजन गर्ग ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान की और उनकी उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मंशानुरूप विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा प्रणाली की सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करते हुए प्रदेश में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में डिजिटल मूल्यांकन व्यवस्था को लागू किया गया हैं। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के साथ समय पर परीक्षा परिणामो की घोषणा एवं परीक्षा प्रणालियों के नवाचार को अपनाया गया हैं। विश्वविद्यालय अपनी परीक्षा प्रणाली को प्रभावी और न्यायसंगत की दिशा में निरंतर अग्रसर हैं।
Add Comment