GENERAL NEWS

बीकानेर’चिल्ड्रन फेस्टिवल- ”आजू गूजा” : डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में 16 से 18 जनवरी तक होगा आयोजित…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर’चिल्ड्रन फेस्टिवल- ”आजू गूजा” : डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में 16 से 18 जनवरी तक होगा आयोजित

सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहेगा समय, 3 से 14 साल तक के बच्चे ले सकेंगे हिस्सा

मुंबई के धारावी स्लम से आ रही होनहारों की टीम रहेगी मुख्य आकर्षण

जिला प्रशासन, नगर निगम, बीकानेर विकास प्राधिकरण का संयुक्त आयोजन

निगम कमिश्नर ने फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक

बीकानेर, 11 जनवरी। जिला मुख्यालय पर एक बार फिर से बच्चों के लिए आ रहा है ” बीकानेर चिल्ड्रन फेस्टिवल-आजू गूजा । इस फेस्टिवल की धूम इस बार डॉ.करणी सिंह स्टेडियम में 16 से 18 जनवरी तक रहेगी। फेस्टिवल का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहेगा। जिला प्रशासन, नगर निगम और बीकानेर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे इस भव्य आयोजन में 3 से 14 साल तक के बच्चे भागीदारी निभा सकेंगे। विदित है पिछले साल पहली बार इस फेस्टिवल का आयोजन रेलवे ग्राउंड पर किया गया था।

आयोजन की तैयारियों को लेकर निगम कमिश्नर श्री मयंक मनीष ने सोमवार को डॉ करणी सिंह स्टेडियम में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर फेस्टिवल की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्री केडी चारण, कोषाधिकारी श्री धीरज जोशी, मलंग फाउंडेशन के श्री गोपाल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

आयोजन को लेकर निगम कमिश्नर श्री मयंक मनीष ने बताया कि इस अनूठे फेस्टिवल में बच्चों के लिए देश भर से थिएटर, चित्रकला, माइम, पॉटरी मेकिंग, ऑरिगेमी, मैजिक शो,जायंट पपेट, म्यूजिक एवं नृत्य के अलावा बड़ी संख्या कलाकार बीकानेर आएंगे।

उन्होंने बताया कि इस बार आजू-गूजा का खास आकर्षण धारावी से 18 बच्चों की थियेटर क्रांति रहेगी। इसमें मुंबई के धारावी स्लम से 18 होनहार बच्चे आ रहे हैं, जो यहां पर रैपिंग, ग्रैफिटी, म्यूज़िक और थिएटर के माध्यम से संघर्ष से सफलता की कहानी मंच पर साकार करेंगे।

15 से 17 फीट ऊंची जायंट पपेट करेगी ध्यान आकर्षित
फेस्टिवल में बीकानेर में पहली बार दिल्ली से आ रही 15 से 17 फीट ऊंची विशेष जायंट पपेट होगी। जो पूरे मैदान में घूमेगी और दूर से ही अपनी ओर सभी का ध्यान खींचेगी।

इंडिया के चार्ली चैपलिन कुणाल मोटलिंग करेंगे अपने फन का प्रदर्शन
श्री मयंक मनीष ने बताया कि इस बार बच्चों के लिए खासतौर पर भारत के चार्ली चैपलिन कहे जाने वाले कुणाल मोटलिंग को मुम्बई से बुलाया गया है। जो बिना शब्दों के ही अपनी भावनाओं को साक्षात करेंगे।

यह भी रहेंगे मुख्य आकर्षण
निगम कमिश्नर ने बताया कि फेस्टिवल में लाइव थिएटर परफॉर्मेंस, ग्रैफिटी वर्कशॉप, बीटबॉक्स जैम सेशन भी होगा। साथ ही ख्यातनाम कठपुतली कलाकार संध्या की टीम बच्चों के लिए कहानी, हास्य और भावनाओं से भरी कठपुतलियों का प्रदर्शन करेंगेी। अहमदाबाद से आ रही सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट में स्पेस को ज़िंदा कर देने वाली डूडल आर्ट वर्कशॉप होगी। यह बच्चों की कल्पना शक्ति को नए आयाम देगी। वहीं 18 साल की मैक्रेमे आर्टिस्ट टाटानगर से आएंगी।

रीडिंग कार्नर, कॉन्सियस कॉर्नर, सस्टेनेबिलिटी कॉर्नर बनाया जाएगा
नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष ने बताया कि बच्चों के पढ़ने के लिए रीडिंग कार्नर भी बनाया जाएगा। वहीं इस बार कॉन्सियस कॉर्नर होगा। इसमें बच्चों में नैतिकता और संवेदनशीलता,माता-पिता में सचेत पेरेंटहुड, इंटरैक्टिव और जमीनी गतिविधियां भी होगी। सस्टेनेबिलिटी कॉर्नर बच्चों के लिए आसान भाषा में होगा। वहीं प्लास्टिक मैनेजमेंट,वेट वेस्ट और ड्राई वेस्ट,फूड वेस्ट कंट्रोल सहित कई गतिविधियां होगी।

गेम्स जोन का रहेगा रोमांच…
बीडीए कमिश्नर श्रीमती अपर्णा गुप्ता ने बताया कि फेस्टिवल में इस बार कम्युनिटी गेम्स रखे जाएंगे। यह पुणे से आ रहे गेम विशेषज्ञ मनीष फ्रीमैन के साथ होगा। इसमें बच्चों, माता-पिता और परिवार सबके लिए फन, टीम-बिल्डिंग और कम्युनिटी गेम्स आयोजित होंगे। फेस्टिवल में पहली बार पतंगबाजी का जुनून देखने को मिलेगा। इसमें आसमान में 60 मीटर लंबी पतंग के साथ ही 20–25 यूनिक, जाइंट पतंगें भी बच्चों को लुभाएगी। फेस्टिवल में जोधपुर से आ रहे 10 साल के ड्रमर की प्रस्तुति होगी।

सजावट की थीम रहेगी बच्चों के मनोरंजन के अनुरूप
बीडीए कमिश्नर ने बताया कि फेस्टिवल की पूरी सजावट की थीम बच्चों के मनोरंजन और उनकी रचनात्मकता को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई है। इसमें लाइव एरोप्लेन फ्लाइंग और साइंस एक्सपीरियंस एरोप्लेन डेमो होगा। इसमें बच्चों को एरोनॉटिक्स, रोबोटिक्स, मैकेनिक्स, केमिस्ट्री, विज्ञान से अवगत कराया जाएगा, जो किताबों से निकलकर उड़ान भर सके।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!