
गुवाहाटी/डिब्रूगढ़ में 21 जनवरी को शुरू होने जा रही सीनियर फुटबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता “संतोष ट्रॉफी” के फाइनल राउंड के लिए राजस्थान टीम का चयन किया गया हैं।
राजस्थान फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने टीम की घोषणा की, जिसमें बीकानेर सार्दुल फुटबॉल अकादमी के खिलाड़ी राहुल ओझा, सारस्वत को उपकप्तान बनाया गया है।
जिला फुटबॉल एसोसिएशन संघ, बीकानेर के सचिव अरविंद सिंह राठौड़ ने बताया कि इस वर्ष की संतोष ट्रॉफी में बीकानेर से एकमात्र खिलाड़ी के रूप में राहुल ओझा का चयन हुआ है और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए लगातार तीसरी बार चयन हुआ हैं। यह बीकानेर जिले के के लिए गौरव का विषय हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय खिलाड़ी मेघसिंह जी, भीमसिंह जी, देवीसिंह जी, रहमत अली जी, भरत जी पुरोहित, भागीरथ जी जागा, राहुल ओझा के बड़े भाई राष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज ओझा, भैरुरतन ओझा सारस्वत, उमेश सिंह शेखावत, परीक्षित स्वामी, मुकेश व्यास, शंकर बोहरा, घनश्याम ओझा सारस्वत, लीलाधर ओझा, इंद्रचंद ओझा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की।










Add Comment