GENERAL NEWS

भीम आश्रम में जन्मदिन का आयोजन — सेवा के साथ उत्सव का अनोखा उदाहरण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

We Are Foundation की Founder Director & Chairman अर्चना सक्सेना गोयल के निर्देशन में तथा गीता रामचंद्रानी जी के नेतृत्व में आज भीम आश्रम, मुक्ता प्रसाद नगर, बीकानेर में एक विशेष अवसर पर सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला।

गीता रामचंद्रानी जी ने अपने पति भगवान दास जी के जन्मदिन के अवसर पर आश्रम में रह रहे महिलाओं और पुरुष वृद्धजनों के साथ मिलकर यह दिन मनाया। सभी वृद्धजनों के साथ बैठकर भोजन वितरण किया गया, और प्रेम, स्नेह व सम्मान का वातावरण पूरे आश्रम में महसूस किया गया।

फाउंडेशन की फाउंडर डायरेक्टर एवं चेयरमैन अर्चना सक्सेना गोयल ने कहा कि “सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है। ऐसे अवसरों पर जब हम जरूरतमंदों और वृद्धजनों के साथ अपना समय बाँटते हैं, तो वही सच्चे अर्थों में मानवता का उत्सव होता है।”

गीता रामचंद्रानी जी ने कहा कि “यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज मैं अपने पति का जन्मदिन इन सभी आदरणीय वृद्धजनों के बीच मना रही हूँ। उनके आशीर्वाद और स्नेह से हमारी जिंदगी खुशियों और सकारात्मकता से भर जाएगी।”

इस अवसर पर We Are Foundation की टीम से अर्चना सक्सेना गोयल, गीता रामचंद्रानी, भगवान दास रामचंद्रानी, मोनिका शर्मा, आयशा शर्मा, यशस्व गोयल, राखी रावत, मंसा रावत, कोमल चौहान, योगेश रामचंद्रानी और चारु रामचंद्रानी उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया और सेवा के इस कार्य को सफल बनाया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!