GENERAL NEWS

नेत्रहीन विद्यालय पटेल नगर को मिली राज्य सरकार से मंजूरी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


मूंधड़ा फाऊंडेशन बनाकर देगा दिव्यांग बेटियों के लिए छात्रावास
बालिका शिक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से सी एम मूंधड़ा फाऊंडेशन के मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा एवं श्रीकिशन मूंधड़ा ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने प्रकल्पों को शिक्षा से वंचित हो रही दिव्यांग बालिकाओं की और अग्रसित करते हुए राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उ.मा. विद्यालय में दिव्यांग बालिकाओं के लिए छात्रावास बनाकर उनको भी समाज की मुख्य धारा में लाने का बीड़ा उठाया | राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उ.मा. विद्यालय संभाग का एकमात्र विद्यालय है लेकिन इसमें बच्चियों को यहीं पर रहकर पढने की व्यवस्था नहीं थी | कन्हैयालाल मूंधड़ा एवं श्रीकिशन मूंधड़ा के इस विद्यालय में विजिट के दौरान प्रधानाचार्य अल्ताफ अहमद द्वारा छात्राओं के लिए छात्रावास बनाने की मांग रखते हुए बताया कि इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 1966 में प्राथमिक विद्यालय के रूप में हुई थी और वर्तमान में 84 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है और अब यह विद्यालय उच्च प्राथमिक स्तर से उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत भी हो चुका है | इस विद्यालय में संभाग तथा अन्य शहरों से आने वाली छात्राओं के लिए छात्रावास ना होने की वजह से बालिकाएं नियमित अध्ययन नहीं कर पा रही है | भामाशाह कन्हैयालाल मूंधड़ा एवं ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया द्वारा छात्रावास निर्माण के लिए राज्य सरकार से सहमति मांगी जिसमें शिक्षा मंत्री मदन दिलावर तथा बीकानेर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि का सकारात्मक सहयोग रहा | ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ज्ञान सम्पर्क पोर्टल पर इस निर्माण स्वीकृति हेतु बिन्दु उठाया गया और 15 जुलाई 2025 को आयोजित मीटिंग में भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशों व निर्माण मानकों के अनुरूप निर्माण करवाए जाने की स्वीकृति की अनुमोदना हो गई और आज 31 जुलाई 2025 को निर्माण कार्य करवाने के ऑर्डर भी जारी हो चुके हैं | अब जल्द ही सी एम मूंधड़ा फाऊंडेशन द्वारा इसका निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया जाएगा | इस अवसर पर शाला प्रधानाध्यापक अल्ताफ अहमद व शाला से जुड़े बाबूलाल सांखला ने ट्रस्ट का धन्यवाद ज्ञापित किया |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!