DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

सीमा सुरक्षा बल बीकानेर ने दशहरा पर की अत्याधुनिक शस्त्रों की पूजा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बॉर्डर पर देश की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के जवानों ने आज अपने परम्परागत अंदाज में दशहरा यानी विजय दिवस का पर्व मनाया. बीकानेर के सीमा सुरक्षा बल के हेड क्वार्टर में तमाम जवानों ने अत्याधुनिक शस्त्रों की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और देश के सभी नागरिकों को ये आश्वस्त किया कि वो देश सुरक्षा में तत्पर हैं l साथ ही हर परिस्थिति में देश के लिए तैयार हैं. वहीं इस मौके पर सबसे पहले बीएसएफ के डीआईजी श्री अजय लूथरा ने विशेष पूजा की और सभी हथियारों का मंत्रोच्चार के साथ पूजन करवाया गया ।उन्होंने कहा कि शस्त्र के बिना एक जवान कुछ भी नहीं है. जहां शस्त्र जवानों की रक्षा करते हैं तो वहीं जवान देश की रक्षा करते हैं.

उन्होंने कहा कि हमने आज शस्त्र की पूजा की है जिससे मौके पर ये हमारा साथ दे. बुराई पर अच्छाई के प्रतीक आज के इस पावन पर्व को सभी मना रहे हैं. उन्होंने सभी जवानों और उनके परिवारों को भी इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दी ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!